Harshvardhan Kapoor Birthday: बॉलीवुड (Bollywood) में अनिल कपूर (Anil Kapoor) को सदाबहार अभिनेता के तौर पर जाना जाता है. अनिल कपूर ने अपने फिल्मी करियर (Career) में अपार सफलता को हासिल किया है. हालांकि, अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर को वो कामयाबी नहीं मिल सकी जिसका उन्हें इंतजार है. अनिल कपूर के लाडले हर्षवर्धन कपूर आज अपने 32वें जन्मदिन (Birthday) को मना रहे हैं. इस खास मौके पर आइए हर्षवर्धन के बारे में जानते हैं.
इस फिल्म के थे असिस्टेंट डाएरेक्टर
हर्षवर्धन कपूर के फैंस को शायद ही ये बात पता हो कि वो साल 2015 में आई 'बॉम्बे वेलवेट (Bombay Velvet)' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में भी काम कर चुके हैं. इस फिल्म में सहायक निर्देशक की भूमिका को निभाने के बाद उन्होंने एक्टिंग में करियर बनाने के लिए फिल्मों में कदम रखा था.
इस फिल्म से की एंट्री
इसके बाद अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर ने साल 2016 में आई मशहूर फिल्म निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा की 'मिर्जया (Mirzya)' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. मिर्जया को तो पसंद नहीं किया गया लेकिन हर्षवर्धन के काम को काफी सराहा गया. इसके बाद उन्होंने 'भावेश जोशी सुपरहीरो ( Bhavesh Joshi Superhero)' में काम किया. इस फिल्म को भी दर्शकों का प्यार नहीं मिल पाया और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म फ्लॉप हो गई. इन फिल्मों के बाद हर्षवर्धन ने वेब सीरीज 'राय (Ray)' और 'थार (Thar)' जैसी वेब सीरीज में अपने अभिनय का तड़का लगा चुके हैं.
बड़ी ब्लॉकबस्टर का है इंतजार
फिलहाल हर्षवर्धन कपूर (Harshvardhan Kapoor) अपने काम में बिजी चल रहे हैं. उन्हें अब किसी बड़ी ब्लॉकबस्टर का इंतजार है. अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि वो अपने पिता अनिल कपूर (Anil Kapoor) की तरह ही फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) का रोशन सितारा बनते हैं या फिर उनका नाम फ्लॉप किड्स सितारों की लिस्ट में शामिल होगा.