अब 'झांसी की रानी' बनेंगी कंगना, 'मणिकर्णिका' का FIRST लुक आया सामने, देखें
![अब 'झांसी की रानी' बनेंगी कंगना, 'मणिकर्णिका' का FIRST लुक आया सामने, देखें The First Sketch Of Kangana Ranauts Character Manikarnika In Her Upcoming Periodic Film Is Out अब 'झांसी की रानी' बनेंगी कंगना, 'मणिकर्णिका' का FIRST लुक आया सामने, देखें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/04/13143119/kangana-manikarnika-7591.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी' में उनका लुक सामने आ गया है. कंगना के फर्स्ट लुक का जो एक स्केच देखने को मिला है उसमें ये अभिनेत्री रानी लक्ष्मीबाई जैसी नज़र आ रही है.
इस स्केच में कंगना ने मराठी नथ और सिर पर पगड़ी पहनी है. इस फिल्म के लिए कंगना अच्छी खासी तैयारियां कर रही है . इस फिल्म के लिए कंगना घुड़सवारी की ट्रेनिंग भी ले रही रही है.
बता दें कि इस फिल्म के निर्देशक राधा कृष्णा जगरलमुदी है. 'बाहुबली' का स्क्रीनप्ले लिखने वाले के वी विजेंद्र प्रसाद ने इस फिल्म की कहानी लिखी है. फिल्म की शुटिंग जून के पहले हफ्ते में शुरु होगी.
आपको बता दें कि कंगना रनौत इससे पहले फिल्म रंगून में नज़र आई थीं जो दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई. लेकिन अब इस लुक को देखने के बाद फैंस की उम्मीदें उनसे बढ़ गई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)