(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
James Caan Death Reason: 'गॉडफादर' फेम अभिनेता जेम्स कान की मौत कैसे हुई? 19 दिन बाद हुआ ये खुलासा
James Caan Death: हॉलीवुड के मशहूर फिल्म अभिनेता जेम्स कान की मौत की वजह का खुलासा हो गया है. जेम्स ने अपने फिल्मी सफर में कई शानदार फिल्मों में काम कर फैंस का प्यार हासिल किया.
James Caan Death Reason Revealed: हॉलीवुड (Hollywood) के मशहूर अभिनेता जेम्स कान की मौत का कारण दिल का दौरा और कोरोनरी धमनी की बीमारी बताया गया है. इस बात की जानकारी जेम्स के परिवार ने सोशल मीडिया (Social Media) के जरिये से दी. 82 साल की उम्र में जेम्स कान की 6 जुलाई को मौत हुई थी. उन्होंने हॉलीवुड की कालजयी फिल्म गॉडफादर (Godfather) में सनी कोर्लोन की भूमिका निभाई थी. इस रोल के बाद वो दुनियाभर में मशहूर हो गए थे.
'एंटरटेनमेंट वीकली' की रिपोर्ट के अनुसार, लॉस एंजिल्स काउंटी कोरोनर ने जेम्स कान के मृत्यु प्रमाण पत्र में जानकारी का खुलासा किया, जिसे 'टीएमजेड' द्वारा प्राप्त किया गया. प्रमाण पत्र में उनकी मृत्यु के तत्काल कारण को मायोकार्डियल इंफाक्रशन और कोरोनरी आर्टरी रोग के रूप में सूचीबद्ध किया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेम्स कान आर्टरी डिसीज से भी पीड़ित थे. इसके साथ प्रमाण पत्र इस बात को इंगित करता है कि, उनकी मृत्यु रात 9.02 बजे हुई. लॉस एंजिल्स में रोनाल्ड रीगन यूसीएलए मेडिकल सेंटर में पीटी और ईडन मेमोरियल पार्क में उनका अंतिम संस्कार किया गया था. एंटरटेनमेंट वीकली में आगे कहा गया है कि कान के निधन की घोषणा उनके ट्विटर पेज पर उनके निधन के अगले दिन दी गई थी.
फिल्मी सफर
जेम्स ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत 1963 में आई फिल्म इरमा ला डॉस (Irma la Douce) से की थी. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्मों में काम किया. उनकी फिल्मों में गॉडफादर (Godfather), एल्फ (Elf), थीफ (Thief), और द गैम्बलर (The Gambler) जैसी शानदार फिल्में शामिल हैं. इसके साथ जेम्म अपनी पर्सनल लाइफ के चलते भी लाइमलाइट में बने रहते थे. उन्होंने चार शादियां की और उनके पांच बच्चे हैं.