मुंबई: फिल्म ‘द गोल्डन विंग्स’ ने ‘इंडियन फिल्म फेस्टीवल ऑफ लॉस एंजिलिस (आईएफएफएलए) 2017’ में सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिये ग्रैंड जूरी पुरस्कार जीता है.


बॉबी सरमा बरआ निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग असम में हुई थी. यह फिल्म उन गिनी चुनी फिल्मों में शामिल है जिनका निर्माण राजबंगशी भाषा में किया गया है.


निर्देशक कृष्ण दुबे की फिल्म ‘देवी’ ने हालिया सम्पन्न सिनेमाई उत्सव के 15वें वाषिर्क आयोजन में सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म के लिये ग्रैंड जूरी पुरस्कार जीता.


नवोदित निर्देशक एन पद्मकुमार की फिल्म ‘ए बिलियन कलर स्टोरी’ ने सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिये ऑडिअंस च्वॉइस अवॉर्डस जीता.


दूसरी ओर खुशबू रांका और विनय शुक्ला निर्देशित तथा फिल्मकार आनंद गांधी द्वारा निर्मित ‘एन इनसिग्निफिकेंट मैन’ को पसंदीदा डॉक्यूमेंट्री फीचर के लिये चुना गया.


इसी श्रेणी में निर्देश ओनीर की ‘आबा’ को सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म के लिये चुना गया. हाओबम पबन कुमार की फिल्म ‘लेडी ऑफ द लेक’ को स्पेशल जूरी मेंशन फॉर फीचर और सौरव राय निर्देशित ‘गूढ़’ को शॉर्ट्स स्पेशल मेंशन के लिये चुना गया.