Teaser: 'द गुड वाइफ' से देखिए Kajol का दमदार फर्स्ट लुक, वकील बनकर दिखीं कोर्टरूम जाते
Kajol The Good Wife Look: काजोल 'द गुड वाइफ' से ओटीटी डेब्यू करने को तैयार हैं. यह एक कोर्टरूम ड्रामा सीरीज है, जिससे उनका फर्स्ट लुक सामने आया है.
![Teaser: 'द गुड वाइफ' से देखिए Kajol का दमदार फर्स्ट लुक, वकील बनकर दिखीं कोर्टरूम जाते The Good Wife Kajol First Look unveils as Lawyer Teaser: 'द गुड वाइफ' से देखिए Kajol का दमदार फर्स्ट लुक, वकील बनकर दिखीं कोर्टरूम जाते](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/09/b4f04b75d7697b19c33062f9e697ceab1662712933915465_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kajol OTT Debut: फिल्म इंडस्ट्री की दमदार अभिनेत्रियों में से एक काजोल (Kajol) हैं. फैंस उन्हें एक्टिंग करते देखने के लिए हमेशा उत्सुक नजर आते हैं. अब वह धमाकेदार अंदाज में ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं. वह वेब सीरीज 'द गुड वाइफ- प्यार, कानून, धोखा' (The Good Wife- Pyaar, Kanoon, Dhoka) में मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी. यह मूल रूप से पॉपुलर अमेरिकन सीरीज 'द गुड वाइफ' का भारतीय रूपांतरण है.
काजोल ने जुलाई में एक वीडियो शेयर कर अपने इस प्रोजेक्ट की घोषणा की थी. तब से ही फैंस इसकी एक झलक देखने को बेकरार थे. अब मेकर्स ने इसका टीजर रिलीज कर दिया है और वकील के किरदार में काजोल का फर्स्ट लुक भी रिवील हुआ है.
सीरीज में काजोल एक हाउसवाइफ बनी हैं, जिनका पति एक स्कैंडल के चक्कर में जेल पहुंच जाता है. इसके बाद काजोल को वकील बनकर सामने आना पड़ता है और फिर कहानी किस तरह आगे मोड़ लेती है, इसके लिए तो पूरी सीरीज देखनी पड़ेगी.
View this post on Instagram
फिलहाल टीजर की बात करें तो इसमें बहुत कुछ रिवील नहीं किया गया है. काजोल को वकील के रूप में दिखाया गया है. किस तरह वह इसके लिए तैयार होती हैं और फिर कोर्टरूम की तरफ बढ़ते हुए कहती नजर आती हैं, ''शुरू करें?''
'द गुड वाइफ' (The Good Wife) का टीजर देख काजोल (Kajol) के फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है. उनका यह वेब सीरीज डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होने वाला है. ओरिजनल सीरीज 'द गुड वाइफ' में जुलियाना मागुलीस ने मुख्य किरदार निभाया था. यह सीरीज 2009 में शुरू हुआ था और सात सीजन के साथ 2016 में इसका समापन हुआ.
यह भी पढ़ें:-
Video: गणपति बप्पा के दर्शन करने महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे के आवास पहुंचे रणवीर-दीपिका और सारा अली खान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)