Shreya Narayan bollywood profile: क्या आप जानते हैं कि भारत के पहले राष्ट्रपति डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद की परपोती फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखती हैं और इतना ही नहीं वह रणबीर कपूर, जिमी शेरगिल संग फिल्में भी कर चुकी हैं. हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस श्रेया नारायण की. श्रेया बॉलीवुड में भले ही लीड रोल में नजर न आई हों, लेकिन छोटे रोल कर के ही उन्होंने लोगों के दिलों में अपनी छाप जरूर छोड़ दी है.


टीवी से किया एक्टिंग डेब्यू


श्रेया सिर्फ एक्ट्रेस ही नहीं हैं बल्कि वह लेखिका और समाजसेविका भी हैं. वह फिल्मों के अलावा टीवी सीरियलों में भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने सोनी टीवी के शो 'पाउडर' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. 


साहब बीवी और गैंगस्टर से किया बॉलीवुड डेब्यू


साल 2011 में आई तिग्मांशु धूलिया की फिल्म 'साहब बीवी और गैंगस्टर' से श्रेया ने बॉलीवुड में कदम रखा था. फिल्म में उन्होंने 'महुआ' का किरदार निभाया था. इस फिल्म में उनके साथ जिमी शेरगिल, माही गिल, रणदीप हुड्डा थे.


इसके अलावा वह 'रॉकस्टार', 'राजनीति', 'दस्तक', 'तनु वेड्स मनु', 'सुपर नानी' जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. 'सुपर नानी' में उन्होंने दिमागी तौर पर बीमार लड़की का किरदार निभाया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था.  






कौन हैं श्रेया ?


भारत के पहले राष्ट्रपति डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद की परपोती श्रेया का जन्म बिहार के मुजफ्फरपुर में हुआ था, लेकिन उनकी पढ़ाई-लिखाई जयपुर में हुई थी. जब श्रेया फिल्म इंडस्ट्री में अच्छा काम कर रही थीं, तब उनकी निजी जिंदगी में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था. उनकी मां कैंसर से पीड़ित थीं, जिनकी कुछ समय बाद मौत हो गई थी.


आपको बता दें कि श्रेया थिएटर भी करती हैं. साथ ही वह कोसी नदी बाढ़ के दौरान प्रकाश झा के साथ बिहार बाढ़ राहत मिशन में भी काम कर चुकी हैं.


पार्ट टाइम जॉब में नजर आएंगी श्रेया


श्रेया की आने वाली फिल्म का नाम 'पार्ट टाइम जॉब' है, जिसे पीयूष पांडे ने डायरेक्ट किया है. यह 21 मिनट की एक शॉर्ट फिल्म है, जो ओटीटी पर 7 जून को रिलीज होगी.


ये भी पढ़ें:


Neha-Rohanpreet Love Story: नेहा कक्कड़ से पहले शादी नहीं करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर ऐसे पहुंची थी सात फेरों तक बात