The Great Indian Family Box Office Collection Day 5: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) की फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली (The Great Indian Family) बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. फिल्म को क्रिटिक्स ने अच्छे रिव्यू दिए हैं लेकिन ये लोगों को सिनेमाघरों तक लाने में कामयाब नहीं हो पाई है. 22 सितंबर को रिलीज हुई द ग्रेट इंडियन फैमिली को रिलीज हुए 5 दिन हो गए हैं लेकि इन पांच दिनों में फिल्म कुछ खास कमाई नहीं कर पाई है. अगर ऐसा ही हाल रहा तो ये फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों से हट जाएगी. वैसे भी शाहरुख खान की जवान ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाई हुई है. जवान के आगे कोई भी फिल्म नहीं टिक पा रही है.
द ग्रेट इंडियन फैमिली की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत बहुत स्लो हुई थी. ये कमाई वीकेंड पर बढ़ी थी लेकिन अब वीकडेज पर फिर बुरा हाल हो गया है. करोड़ों से घटकर इसकी कमाई लाखों में आ गई है. आइए आपको फिल्म के पांचवें दिन के कलेक्शन के बारे में बताते हैं.
पांचवें दिन किया इतना कलेक्शन
द ग्रेट इंडियन फैमिली ने पांच दिनों सिर्फ 6 करोड़ का ही कलेक्शन किया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक द ग्रेट इंडियन फैमिली ने पांचवें दिन 85 लाख का कलेक्शन किया है. फिल्म ने पहले दिन 1.3 करोड़, दूसरे दिन 1.7 करोड़, तीसरे दिन 2 करोड़, चौथे दिन 85 लाख का कलेक्शन किया है. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 6.70 करोड़ हो गया है.
द ग्रेट इंडियन फैमिली को विजय कृष्ण आचार्य ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है. फिल्में विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर लीड रोल में नजर आए हैं. फिल्म में विक्की हिंदू पंडित नजर आए हैं लेकिन उन्हें बाद में पता चलता है कि वह जन्म से मुस्लिम है. उसके बाद उनकी जिंदगी में क्या बदलाव आता है ये फिल्म में बताया गया है.