तीनों खान जल्द दिखेंगे साथ, शाहरुख और सलमान संग काम करेंगे आमिर? एक्टर ने कर दिया खुलासा
The Great Indian Kapil Show: क्या कभी बॉलीवुड के तीनों खान एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे? इस बारे में बात करते हुए आमिर खान ने कहा कि, 'उम्मीद है कि कोई डायरेक्टर तीनों को अच्छी कहानी ऑफर करें.'

Aamir Khan: बॉलीवुड में सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान सबसे बड़े सुपरस्टार माने जाते हैं. इन तीनों एक्टर का फिल्म इंडस्ट्री में काफी मजबूत दबदबा है. इतने लंबे करियर में पर्दे पर सलमान-शाहरुख, सलमान-आमिर एक साथ नज़र आ चुके हैं. लेकिन अब तक ये तीनों किसी भी फिल्म में एक साथ नजर नहीं आए हैं.
तीनों खान जल्द दिखेंगे साथ?
हाल ही में आमिर खान पहली बार 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में दिखाई दिए. इस शो में आमिर ने शाहरुख खान और सलमान खान के साथ काम करने के बारे में बात की. जब एक फैन ने आमिर से सलमान और शाहरुख के साथ काम करने को लेकर उनके प्लान के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा, 'मैं हाल ही में शाहरुख और सलमान दोनों से मिला जब वे दोनों एक साथ थे. मैंने उनसे कहा कि हम फिल्म इंडस्ट्री में इतने सालों से काम कर रहे हैं, हमें साथ में एक फिल्म करने की जरूरत है.
View this post on Instagram
उन्होंने आगे कहा, 'कम से कम हमें एक फिल्म में स्क्रीन स्पेस शेयर करना चाहिए. इसलिए मैंने सलमान और शाहरुख मिलकर अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश कर रहे हैं. इसलिए हम कोशिश करेंगे कि हमें जल्द ही एक साथ एक फिल्म में काम करने का मौका मिले. उम्मीद है कि कोई डायरेक्टर तीनों को अच्छी कहानी ऑफर करें.'
बता दें कि, सलमान और शाहरुख ने 'कुछ कुछ होता है', 'हम तुम्हारे हैं सनम', 'ट्यूबलाइट', 'जीरो', 'पठान' और 'टाइगर 3' में स्क्रीन स्पेस शेयर की है. ये जोड़ी एक बार फिर आदित्य चोपड़ा की टाइगर वर्सेस पठान में साथ नजर आएगी. सलमान और आमिर ने आखिरी बार राजकुमार संतोषी की फिल्म 'अंदाज़ अपना अपना' में साथ काम किया था.
यह भी पढ़ें: Mirzapur 3: पंकज त्रिपाठी की 'मिर्जापुर 3' कब होगी ओटीटी पर रिलीज? सामने आया नया अपडेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

