Upcoming Web Series: वीकेंड पर मिलेगा धमाकेदार एंटरटेनमेंट, रोमांच और रोमांस का तड़का लेकर इस हफ्ते रिलीज हो रही हैं ये वेब सीरीज
New Web Series Movies Release: 'द ग्रेट इंडियन मर्डर' समेत इस हफ्ते कई धमाकेदार वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होने जा रही हैं.
Web Series and Movies Release this Weekend: कोरोना के कारण ओटीटी प्लेटफॉर्म्स (OTT Platforms) को काफी बड़ा बूस्ट मिला है. हर दिन और हर हफ्ते कई धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज (New Web Series) ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं. इस हफ्ते भी कई धामाकेदार फिल्में (New Movies Release) और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं. इस वीकेंड पर घर बैठे-बैठे बोर होने के बजाए रोमांच और रोमांस के साथ अपनी छुट्टियां बिता सकते हैं. ओटीटी पर आने वाले दिनों में क्राइम, ड्रामा, रोमांस और थ्रिलर बेस्ड कंटेट देखने को मिलने वाला है.
द ग्रेट इंडियन मर्डर: तिग्मांशु धूलिया (Tigmanshu Dhulia) निर्देशित 'द ग्रेट इंडियन मर्डर' वेब सीरीज में ऋचा चड्ढा (Richa Chaddha) लीड रोल में दिखाई दे रही हैं. मर्डर मिस्ट्री सीरीज में कई ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलने वाले हैं.
रॉकेट बॉयज: सोनी लिव ऑरिजिनल रॉकेट बॉयज (Rocket Boys) 4 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है. इस वेब सीरीज में डॉय होमी जहांगीर भाभा और विक्रम साराभाई की कहानी दिखाई गई है.
स्वीट मैग्नोलियास 2: इंग्लिश वेब सीरीज नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 4 फरवरी को रिलीज हो गई है. नॉवल वुड्स पर अधारित वेब सीरीज स्वीट मैग्नोलियास 2 की कहानी तीन दोस्तों के ईद-गिर्द घूमती हुई दिखाई देती है.
रीचर सीजन 1: अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रीचर का सीजन 1 रिलीज हो गया है. सीरीज की कहानी ली चाइल्ड की बुक किलिंग फ्लोर से ली गई है. सीरीज 4 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी.
ये भी पढ़ें: Pushpa Romantic Scene: पुष्पा का गुस्सा है फायर तो प्यार भी है कमाल, देखें पुष्पा संग श्रीवल्ली का रोमांस
लूप लपेटा: तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की फिल्म लूप लपेटा भी 4 फरवरी को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हो गई है. फिल्म में लव स्टोरी को मजेदार ट्विस्ट के साथ पेश किया गया है.
थ्रू मॉय विंडो: प्यार और रिश्तों के ईद-गिर्द घूमती कहानी अंग्रेजी फिल्म थ्रू मॉय विंडो में दिखाई गई है. सीरीज नेटफ्लिक्स पर 4 फरवरी को रिलीज हो गई है.
ये भी पढ़ें: Saif Ali Khan Affair: तलाक के बाद सैफ अली खान की गर्लफ्रेंड रोजा से चिढ़ती थीं Amrita Singh, इस बात का था शक!