The Grey Man: साउथ एक्टर कहे जाने पर धनुष का बयान, बोले- केवल साउथ नहीं बल्कि हमें इंडियन एक्टर कहा जाए...
Dhanush The Grey Man: अभिनेता धनुष ने खुद को साउथ एक्टर कहे जाने पर आपत्ति जताई है और कहा है हमें साउथ नहीं बल्कि नेशनल एक्टर कहा जाए.
Dhanush Reaction On Calling Him As South Actor: एक्टर धनुष (Dhanush) पिछले काफी दिनों से अपने हॉलीवुड डेब्यू को लेकर लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं. रूसो ब्रदर्स की अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म 'द ग्रे मैन' (The Grey Man) से धनुष हॉलीवुड (Dhanush Hollywood Debut) में अपना पहला कदम रखने जा रहे हैं. इंटरनेशनल पर्दे पर धनुष के अभिनय को देखने के लिए उनके फैन्स काफी बेताब हैं. इस बीत धनुष मे खुद को साउथ एक्टर कहे जाने पर नाराजगी जाहिर की है.
धनुष एक शानदार अभिनेता है, जिन्होंने साउथ से लेकर हॉलीवुड तक अपने शानदार अभिनय का लोहा मनवाया है. फिलहाल धनुष 'द ग्रे मैन' को लेकर चर्चा में बने हुए है. इस बीच फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने खुद को साउथ एक्टर कहे जाने पर रिएक्शन दिया है. एक्टर का कहना है कि वो नहीं चाहते कि कोई उन्हें 'साउथ एक्टर' कहे, बल्कि उन्हें इंडियन एक्टर कहा जाना चाहिए...
खुद को साउथ एक्टर कहे जाने पर धनुष ने कहा कि वह नहीं चाहते हैं कि उन्हें एक 'साउथ एक्टर' के तौर पर पहचान मिले. धनुष ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मैं इस बात की तारीफ करूंगा अगर हम सभी को साउथ या नार्थ नहीं बल्कि इंडियन एक्टर कहकर पुकारा जाए. उन्होंने आगे कहा अब दुनिया सिकुड़ रही है और बॉर्डर की लाइन धुंधली पड़ती जा रही है. एक्टर ने कहा यह समय है कि हम सभी साथ आएं और एक बड़ी इंडस्ट्री बनाएं.
View this post on Instagram
ग्रे मैन स्टार धनुष (Dhanush in The Grey Man) ने आगे यह भी कहा कि यह एक बहुत बड़ी इंटस्ट्री है और ये बहुत अच्छा होगा अगर हम साथ काम करें और सभी के लिए फिल्में बनाएं. एक्टर ने अपनी इच्छा जाहिऱ करते हुए कहा कि न कि केवल साउथ, नॉर्थ या रीजनल इंडस्ट्री की बल्कि नेशनल फिल्में बननी चाहिए और साथ मिलकर काम करना चाहिए.
Watch: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने अपने स्टाइल में फैंस को दिए कपल गोल्स, ये वीडियो है सबूत