Birthday Special Sajid Khan: बचपन में देखी गरीबी और आज हैं करोड़ो की दौलत के मालिक, काफिले में शामिल हैं ये लग्जरी कारें
Happy Birthday Sajid Khan: 'हाउसफुल' जैसी कॉमेडी फिल्म के जरिए दर्शकों का मनोरंजन कराने वाले साजिद खान आज पूरे 52 साल के हो गए हैं.
The Birthday Of Sajid Khan: अपने बचपन में बहुत ही गरीबी में गुजारा करने वाले बॉलीवुड (Bollywood) के मशहूर फिल्म निर्देशक (Film Director) साजिद खान के नाम को भला कौन नहीं जानता होगा. अपनी कड़ी मेहनत के दम पर फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में खुद को स्थापित करने वाले साजिद खान का नाम आज काफी अमीर तरीन फिल्म डाएरेक्टरों में लिया जाता है. आइए आज साजिद के 52वें बर्थडे के मौके पर उनकी टोटल नेटवर्थ (Total Net Worth) के बारे में जानते हैं.
साजिद खान की कमाई
साजिद खान फिल्मों के डायरेक्शन के जरिए बेहतरीन आमदनी अर्न करते हैं. फिल्मों का निर्देशन करने के साथ साजिद खान स्क्रीन राइटिंग करके भी मोटी कमाई करते हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साजिद खान की टोटल नेटवर्थ 40 करोड़ रुपए के आस पास बताई जाती है.
आलीशान घर
साजिद खान के पास अपना एक आलीशान घर भी है जिसमें उन्होंने अपने आराम और जरूरत की हर चीज को शामिल करवाया है. साजिद खान के घर की कीमत करोड़ो में बताई जाती है.
लग्जरी कारों के हैं शौकीन
फिल्म इंडस्ट्री के ये मशहूर डायरेक्टर लग्जरी कारों के बहुत शौकीन हैं. उनके कार कलेक्शन में 9 करोड़ रुपए की रॉयल रॉयस फैंटम ड्रॉप्ड कप (Rolls Royce Phantom Drophead Coupe), 12 करोड़ की कीमत की बुगाटी वेरॉन (Bugatti Veyron), 2.29 करोड़ की बीएमडब्ल्यू आई8 (BMW i8), 1.35 करोड़ की बीएमडब्ल्यू 7सीरीज (BMW 7 Series), 63.90 लाख रुपए की बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज कन्वर्टिबल (BMW 6 Series Convertible) और 27 लाख की एसयूवी (SUV) जैसी लग्जरी कारें शामिल हैं.
पर्सनल लाइफ
साजिद खान (Sajid Khan) फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर हस्ति फराह खान (Farah Khan) के भाई हैं. आपको बता दे कि पर्सनल लाइफ में मीटू मूवमेंट के वक्त बॉलीवुड की कई दिग्गज अभिनेत्रियों ने उन पर आरोप लगा दिए थे. इन आरोपों का ये असर हुआ था कि उन्हें 'हाउसफुल 4 Housefull 4)' के निर्देशक पद से हटा दिया गया था. इस समय साजिद खान बिग बॉस 16 में नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बिग बॉस फेम Arshi Khan के नाम दर्ज हैं ये 6 बड़े विवाद, एक बयान से तो पाकिस्तान तक मच गई थी सनसनी