Rakesh Roshan Net Worth: लग्जरी कारें, आलीशान घर, ऋतिक के पिता राकेश रोशन के पास कितनी दौलत है? जानें
Rakesh Roshan Net Worth: कोई मिल गया, क्रिश और कहो न प्यार है, जैसी शानदार फिल्में देने वाले राकेश रोशन करोड़ों की दौलत के मालिक हैं.
The Total Net Worth Of Rakesh Roshan: राकेश रोशन ने अपने करियर में अभिनय के साथ साथ निर्देशन और निर्माता की भी भूमिका निभाई है. हालांकि अभिनेता (Actor) के रूप में उन्हें वो सफलता नहीं मिली, जितनी एक फिल्म निर्देशक (Film Director) के तौर पर हासिल हुई. राकेश रोशन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत एक अभिनेता के रूप में की थी. हालांकि बाद में उन्होंने खुद को एक सफल फिल्म निर्देशक के तौर पर स्थापित कर लिया. बीते रोज़ ही राकेश रोशन ने अपना 73वां जन्मदिन (Birthday) मनाया है. आईए जानते हैं उनके बर्थडे के मौके पर उनकी नेट वर्थ के बारे में.
राकेश रोशन का खुद का प्रोडक्शन हाउस है. इससे वो बेहतरीन कमाई करते हैं. हालांकि काफी साल से वो कोई फिल्म लेकर नहीं आए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राकेश रोशन की टोटल नेटवर्थ करीब 66 करोड़ रुपये है.
आलीशान घर
इसके साथ राकेश रोशन के पास खुद का एक आलीशान घर भी है. उनके घर में उनकी ज़रूरत की तमाम चीजें शामिल की गई हैं. उनके घर की कीमत करोड़ों में बताई जाती है.
लग्जरी कारों के शौकीन
राकेश रोशन लग्जरी कारों के बहुत शौकीन हैं. उनके कार कलेक्शन में मर्सिडीज मेबैक (Maybach), 1966 के वक्त की फोर्ड मस्टैंग (Ford Mustang), मर्सिडीज बेंज एस क्लास (Mercedes-Benz S-Class), पोर्शे क्यान टर्बो (Porsche Cayenne Turbo) और रोल्स रॉयस (Rolls-Royce) जैसी शानदार कारें शामिल हैं. फिलहाल आजकल वो अपने पारिवारिक जिंदगी में बहुत खुश हैं. हालांकी फैंस को उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.
पाकिस्तानी न्यूज चैनल छुपा रहे इस मल्टीनेशनल कंपनी में रेप की घटना? हानिया आमिर ने उठाई आवाज़