Shershaah Movie: बेटे की शहादत पर बनी फिल्म शेरशाह देखकर रो पड़ा कैप्टन विक्रम बत्रा का परिवार, सबने कहा- बहुत अच्छी फिल्म है
विक्रम बत्रा के परिवार और दोस्तों के लिए फिल्म मेकर्स ने प्रीमियर रखा था. इस दौरान सभी लोग ये फिल्म देखकर रोने भी लगे. फिल्म खत्म होने के बाद सबने फिल्म को लेकर अपनी बात रखी है.
करगिल युद्ध में शहीद हुए विक्रम बत्ता पर बनी फिल्म शेरशाह आज रिलीज हो गई है. फिल्म को हर तरस से पॉजिटिव रिव्यू मिला है. इसी बीच इस फिल्म को लेकर विक्रम बत्ता के परिवार ने भी अपना रिएक्शन दिया है.
विक्रम बत्रा के परिवार और दोस्तों के लिए फिल्म मेकर्स ने प्रीमियर रखा था. इस दौरान सभी लोग ये फिल्म देखकर रोने भी लगे. फिल्म खत्म होने के बाद सबने फिल्म को लेकर अपनी राय रखी.
विक्रम बत्रा के माता-पिता ने फिल्म देखने के बाद कहा, ''हमें जो कुछ भी पता था वो सब फिल्म में हैं. सिद्धार्थ ने बहुत अच्छा रोल किया है. फिल्म देखकर लगा कि हम लाइव प्ले देख रहे हैं. विक्रम ने वहां जो कुछ किया है सब दिखाया गया है. फिल्म देखकर लगा कि हम रीयल चीजें देख रहे हैं.''
वहीं विक्रम बत्रा के साथ करगिल में लड़ चुके उनके साथी राजेश भी फिल्म देखकर इमोशनल हो गए. उन्होंने कहा, ''हमने लड़ाई लड़ी है, मैंने विक्रम बत्रा को लड़ते हुए देखा है, फिल्म बहुत अच्छी बनाई है.''
आपको बता दें कि फिल्ममेकर करण जौहर ने इस फिल्म का निर्माण किया है. कियारा और सिद्धार्थ के फैंस लंबे समय से इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे. अब ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई.
एबीपी न्यूज़ ने भी इस फिल्म को शानदार बताया है. वेबसाइट पर रवि बुले ने अपने रिव्यू में इसे चार स्टार दिया है. फिल्म के बारे में उन्होंने लिखा है, ''कारगिल युद्ध का यूं तो कई हिंदी फिल्मों में जिक्र आया है मगर इस पर एलओसी, लक्ष्य, स्टंप्ड, धूप, टैंगो चार्ली और मौसम से लेकर गुंजन सक्सेना जैसी फिल्में बनी हैं. मगर शेरशाह इनसे अलग है क्योंकि यह पूरी तरह एक शहीद की असली बहादुरी पर केंद्रित है. फिल्म Shershaah खास तौर पर दिखाती है कि हमारी सेना के जांबाजों ने कैसे 16 हजार से 18 हजार फीट ऊंची ठंडी-बर्फीली चोटियों पर चढ़ते-बढ़ते हुए दुश्मन पाकिस्तानी फौज को परास्त किया था.''
एक्टिंग के बारे में बात करते हुए उन्होंने लिखा है, ''फिल्म दर्शक को युद्धभूमि में ले जाती है. नवयुवक विक्रम बत्रा की भूमिका को सिद्धार्थ मल्होत्रा ने खूबसूरती से निभाया है और उनका अभिनय यहां अच्छा है. सैनिक की कद-काठी में वह जमे हैं. वहीं कियारा आडवाणी भी डिंपल की भूमिका में संजीदा दिखती हैं.'' पढ़ें पूरा रिव्यू- Shershaah Review: फिल्म देख कर आप कहेंगे Ye Dil Maange More, खूब जमे हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा