शहर की महिलाओं के साथ-साथ ग्रामीण और छोटे शहरों की महिलाओं को अवसर दे रही 'द इंटरनेशनल ग्लैमर प्रोजेक्ट', जानिए कैसे?
"द इंटरनेशनल ग्लैमर प्रोजेक्ट" उन महिलाओं को भी मौका दे रहा है जहां तक पहुंचने का लोग केवल सपना देखते है या तो उनके सोच से बिलकुल परे होता है.
The International Glamour Project: आज के 21सदी में कई ऐसे मंच है जिनके प्रयास से हर कोने से महिलाएं खुद को एक मुकाम देने में सफल हो रही है इसमें "द इंटरनेशनल ग्लैमर प्रोजेक्ट" उन महिलाओं को भी मौका दे रहा है जहां तक पहुंचने का लोग केवल सपना देखते है या तो उनके सोच से बिलकुल परे होता है यह कंपनी उन महिलाओं के अंदर पर्सनेलिटी डेवप्लोमेंट से लेकर उन्हे मॉडलिंग करने हेतु उचित ट्रेनिंग मुहया करवाता हैं. एक तरह से ऐसी शिक्षा प्रदान की जाती हैं जहा ये अपने हुनर को निखार सके टीन, मिस, मिसेस इंडिया प्रतिभागी महिलाओं को अच्छी ट्रेनिंग के साथ साथ मॉडल फोटोशूट, ब्रांड अनुमोदन प्रदान करती जो की छोटे कस्बों छोटे गांव के महिलाओ के लीए एक बेहतर मंच हैं.
बेहतरीन एकमात्र पेजेंट
डॉ स्वरूप द्वारा स्थापित कंपनी "द इंटरनेशनल ग्लैमर प्रोजेक्ट" (The International Glamour Project) द ग्लैमर प्रोजेक्ट आधिकारिक लाइसेंस धारक है और भारत में सभी छोटे बड़े शहर से आने वाली महिलाओं के लिए बेहतरीन एकमात्र पेजेंट है,यह मंच टीन, मिस, मिसेस इंडिया का ताज जितने का एक अवसर प्रदान करती है.
स्वतंत्र सोच की भावना जरूरी
आज भारत समय के साथ आगे बढ़ रहा है आज का भारत भेदभाव नहीं बल्कि समान अधिकार की सोच के साथ बढ़ रहा है खासकर देश के कोने कोने से महिलाओ में स्वतंत्र सोच की भावना देश के बदलाव के लिए बेहद जरूरी हैं पहले के समय हम ये देखते थे की शहर की लड़किया परिपूर्ण सुविधा और मंच होने के कारण अपनी प्रतिभा को लोगो तक पहुंचा पाती थी किन्तु छोटे गांव और कस्बों की महिलाओ के लिऐ यह केवल उनके जहन में सपना बनकर रह जाता था.
पूरे देश को गर्व महसूस करवा सकती हैं
"द इंटरनेशनल ग्लैमर प्रोजेक्ट" (The International Glamour Project) ऐसी महिलाओ को एक ऐसा मंच दे रहा हैं जहां यह महिलाए केवल अपने समाज को ही नहीं बल्की पूरे देश को गर्व महसूस करवा सकती हैं इन महिलाओ को संयुक्त राष्ट्र अमेरिका जैसे अंतराष्ट्रीय मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका देती हैं जहा यह महिलाए खुद के साथ साथ अपने देश अपने समाज में अपना खुद का वर्चस्व कायम कर सके साथ ही द इंटरनेशनल ग्लैमर प्रोजेक्ट (The International Glamour Project) के प्रतिभागियों को ना केवल एक प्रतियोगिता मे भाग लेने का अवसर मिलता हैं बल्कि उन्हें वेब श्रृंखला (Web Series) और लघु फिल्म (Short Film) में कास्ट होने का सुनहरा अवसर भी मिलता है.