Chandan Prabhakar Wife : कपिल शर्मा (Kapil Shrama) के शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil sharma Show) में चाय बेचकर सबको हंसाने वाले चंदू को तो आप अच्छे से जानते ही हैं. वो चाय बेचकर कैसे अपनी कॉमिक टाइमिंग से सबको हंसाने और गुदगुदाने में कोई कसर नहीं छोड़ते, लेकिन आज बात हम चंदू चाय वाले की नहीं बल्कि चंदू चाय वाले की बीवी की करेंगे. क्या आप जानते हैं रियल जिंदगी में चंदू चाय वाला के नाम से मशहूर चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar) कितने लकी हैं. उन्हें जिंदगी में जहां अच्छे दोस्त का साथ मिला तो वहीं जीवनसाथी भी खूब खूबसूरत मिली. जी हां उनकी पत्नी खूबसूरती में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज को टक्कर देती हैं. सोशल मीडिया पर फैंस चंदन प्रभाकर की फोटो कम बल्कि उनकी फैमिली की फोटो देखना ज्यादा पसंद करते हैं.


चंदू चाय वाले यानी चंदन प्रभाकर की ब्यूटीफुल वाइफ का नाम नंदिनी खन्ना (Nandini Khanna) है. चंदन प्रभाकर ने साल 2015 में नंदिनी खन्ना के साथ सात फेरे लिए थे. चंदन की शादी की तस्वीरें आज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं. अपनी शादी के लाल जोड़े में नंदिनी खन्ना बला की खूबसूरत लगी थीं. उनकी खूबसूरती के आगे बड़ी से बड़ी एक्ट्रेस की खूबसूरती फीकी पड़ जाती है. लंबे बालों में नंदिनी किसी अप्सरा से कम नहीं लगती.




चंदन शो में जब चंदू बनते हैं तो गर्लफ्रेंड की तलाश में जुट जाते हैं, पर उनकी तलाश शायद कभी इसलिए खत्म नहीं हुई क्योंकि उन्हें अपनी बीवी जैसी कोई और लड़की नहीं मिली. चंदन प्रभाकर और उनकी पत्नी नंदिनी खन्ना की ज़िंदगी में खुशियों का दामन खोलने वाली उनकी बेटी भी बेहद प्यारी लगती हैं. मां नंदिनी की ही तरह उनकी बेटी भी बेहद खूबसूरत लगती है.




द कपिल शर्मा शो से जुड़े हर किरदार की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं. चंदू चाय वाला हो या बच्चा यादव हर कोई अपनी कॉमेडी से लोगों को अपना दीवाना बना चुके हैं.