Kapil Sharma Comedy Video: 'द कपिल शर्मा शो' में बॉलीवुड सेलिब्रिटिज गेस्ट के तौर पर आते हैं और जमकर कॉमेडी एन्जॉय करते हैं. कपिल शर्मा शो के एक एपिसोड में करीना कपूर (Kareena Kapoor), अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और दिलजीत दोसांझ (Diljeet Dosanjh) फिल्म 'गुडन्यूज' का प्रमोशन करने आए थे तो जमकर दर्शकों को एंटरटेनमेंट देखने को मिला था. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने शो के दौरान करीना कपूर से ऐसी बात कही थी जिसे सुनकर एक्ट्रेस हैरान रह गई थीं. 


द कपिल शर्मा शो में जब करीना कपूर, अक्षय कुमार आते हैं तो कॉमेडियन उनका स्वागत करते हैं. इसके बाद करीना उन्हें बेटी के जन्म होने की बधाई देती हैं. कपिल शर्मा इसके बाद करीना से कहते हैं कि तैमूर अली खान और उनकी बेटी की डिलीवरी करने वाले एक ही डॉक्टर हैं. ये बात सुनने के बाद करीना कपूर हैरान हो जाती हैं. कपिल शर्मा बताते हैं कि लोगों ने मुझे गिन्नी की डिलीवरी के दौरान बताया कि आप सुरक्षित हाथों में हैं. तैमूर भी यहीं हुए थे तो उन्होनें आगे कहा था ओए होए मजा ही आ गया. 



करीना कपूर इस बात को सुनकर हैरान हो जाती हैं. फिर अक्षय कुमार कहते हैं कि दोनों के सैम डॉक्टर और दोनों ही सेफ हैं. इसपर करीना कपूर को-स्टार अक्षय कुमार को टोकते हुए कहती हैं लेकिन सैफ तो नहीं है ना... इसपर अक्षय समेत मौजूदा ऑडियंस जमकर हस्ती है.  


ये भी पढ़ें: Celebs Royal Marriage: सिर्फ Katrina-Vicky को ही नहीं बल्कि इन सेलेब्स को भी था रॉयल शादी का शौक, महलों में लिए 'सात फेरे' 


Katrina Kaif- Vicky Kaushal Wedding: इस कपल का है Tollywood से खास कनेक्शन, देखें पूरी लिस्ट