Kapil Sharma Best Comedy Video: 'द कपिल शर्मा शो' पर माधुरी दीक्षित(Madhuri Dixit) और अनिल कपूर(Anil Kapoor) की जोड़ी ने जमकर कॉमेडी का तड़का लगाया था. माधुरी दीक्षित ने अनिल कपूर का ऐसा राज लोगों के सामने रख दिया जिसके बाद सभी हंस-हंस कर लोटपोट हो गए. माधुरी दीक्षित ने कॉमेडी शो पर बताया था कि अनिल कपूर खाना खाने के दौरान क्या हरकत करते हैं. माधुरी दीक्षित ने अनिल कपूर की पोल खोलते हुए बताया कि अनिल कपूर लंच टाइम के दौरान कभी खुद के प्लेट से नहीं खाते हैं. वह हमेशा घूमते-घूमते दूसरों की प्लेट से खाना खाते हैं. 


अनिल कपूर की पोल खुलने के बाद ऑडियंस जमकर ठहाके लगाती है. अनिल कपूर इसके बाद माधुरी दीक्षित के बारे में बताते हैं कि एक्ट्रेस को खाने का बहुत शौक है. माधुरी दीक्षित को अगर खाना ना मिले तो उनका पारा चढ़ जाता है. माधुरी और अनिक के बारे में यह फैक्ट जानकर सभी हंस-हंस के लोटपोट हो जाते हैं. अनिल कपूर ने किस्सा शेयर करते हुए बताया कि जब माधुरी दीक्षित डांस करती थीं तो उन्हें बड़ा फायदा होता था क्योंकि उन्हें कुछ करना ही नहीं पड़ता था. फिर भी उन्हें तारीफ मिल जाती थी.  



कपिल शर्मा शो के इस वीडियो में अजय देवगन रितेश देशमुख और अनिल कपूर मजेदार कॉमेडी करते हुए दिख रहे हैं. माधुरी दीक्षित के साथ बैठने के लिए जद्दोजहद दर्शकों को खूब हंसाती है. अजय देवगन फटाक से माधुरी के साथ बैठ जाते हैं जिसपर अनिल कहते हैं कि सर मैंने ज्यादा फिल्में की हैं इनके साथ जिसपर अजय कहते हैं कि तभी तो नहीं बैठने दे रहे. जिसपर अनिल कपूर छोटा-सा मुंह बनाकर कहते हैं कि अरे सीनियोरिटी के हिसाब से बैठने दो जिसके बाद अजय देवगन हंसते हुए वहां से उठ जाते हैं. 


ये भी पढ़ें: Amitabh Bachchan-Nagarjuna का धमाकेदार लुक, Alia-Ranbir की केमेस्ट्री ने बढ़ाया एक्साइटमेंट, 'ब्रह्मास्त्र' की नई फोटोज वायरल 


Sapna Choudhary Latest Video: गुलाबी सूट, पंजाबी जूती और परांदा लगा Sapna Choudhary बनी पंजाबी कुड़ी, ऐसी थिरकीं कि देख दिल में बज उठे गिटार