Krushna Abhishek Teases Alia Bhatt on Ranbir Kapoor: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) दोनों अपने प्यार का इजहार अब खुलकर कर चुके हैं. वैसे तो काफी समय से ही इनके प्यार से हर कोई वाकिफ था लेकिन रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के जन्मदिन पर इजहार ए इश्क करने में इन्होंने कोई हिचक नहीं की. लेकिन जब भी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के सामने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का कोई नाम ले ले तो बस मारे शर्म के वो लाल हो जाती हैं. अब क्या करें.... प्यार चीज ही ऐसी है. और एक बार फिर आलिया शर्म से लाल हुई द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में जहां कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने इशारों ही इशारों में पूछ लिया आलिया से मजेदार सवाल.


द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में आलिया भट्ट आरआरआर (Alia Bhatt RRR) फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं. उनके साथ जूनियर एनटीआर (JR. NTR) और रामचरण (Ramcharan) और फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली. इस दौरान स्टेज पर कृष्णा अभिषेक आते हैं और अपने ही अंदाज में हर एक स्वागत करते हैं. लेकिन जब बारी आती है आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की तो वो उनसे कहते हैं कि मुझे आपकी वो फिल्म बहुत अच्छी लगी थी- कपूर एंड सन्स. ये सुनते ही हर कोई ठहाके मारकर हंसने लगता है तो वहीं आलिया शर्मा जाती हैं. वहीं कृष्णा यही नहीं रुकते, वो पूछते हैं कि इस फिल्म का सीक्वल कब आ रहा है तो कपिल शर्मा पूछते हैं कि कौन सा सीक्वल? इस पर कृष्णा कहते हैं- कपूर एंड बहूज. और बस फिर क्या था आलिया खिलखिलाकर हंसती हैं. 






R एल्फाबेट से आलिया को खूब छेड़ते हैं लोग
वैसे ये कोई पहली बार नहीं है जब आलिया भट्ट को रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का नाम लेकर छेड़ा गया हो बल्कि आलिया को अक्सर R एल्फाबेट का नाम लेकर खूब तंग किया जाता है. फिर चाहे वो कपिल शर्मा का शो हो या फिर कोई और मंच. आलिया और रणबीर कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और अब खबर है कि जल्द ही दोनों शादी भी करने वाले हैं.