The Kapil Sharma Show: कपिल ने Shailesh Lodha की ली चुटकी, कवि बोले- 'प्रेशर कुकर जितना पुराना हो जाए सीटी मारना बंद नहीं करता'
The Kapil Sharma Show Episode: 'द कपिल शर्मा शो' के लेटेस्ट एपिसोड में कॉमेडी के साथ-साथ कविताओं का रंग भी खूब जमा. शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) का कविताओं ने खूब इंप्रेस किया.
![The Kapil Sharma Show: कपिल ने Shailesh Lodha की ली चुटकी, कवि बोले- 'प्रेशर कुकर जितना पुराना हो जाए सीटी मारना बंद नहीं करता' The Kapil Sharma Show latest epsiode Shailesh Lodha Sanjay Jhala Mumtaj Naseem popular meeruthi kapil Comedy Video The Kapil Sharma Show: कपिल ने Shailesh Lodha की ली चुटकी, कवि बोले- 'प्रेशर कुकर जितना पुराना हो जाए सीटी मारना बंद नहीं करता'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/23/63839839d26f26a351a72defe13bed4a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kapil Sharma Latest Episode: 'द कपिल शर्मा शो' के लेटेस्ट एपिसोड में शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha), पॉपुलर मीरुथी (Popular Meeruthi), मुमताज नसीम (Mumtaz Naseem) और संजय झाला (Sanjay Jhala) गेस्ट के तौर पर आए थे. शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) समेत सभी कवियों ने कॉमेडी शो में जमकर मस्ती की. 'द कपिल शर्मा शो' के लेटेस्ट एपिसोड में कॉमेडी के साथ-साथ खूबसूरत कविताओं ने भी रंग जमाया.
शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) की मां पर लिखी कविता ने शो के अंत में सभी को इमोशनल भी कर दिया. कॉमेडी शो में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने कवि शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) की चुटकी लेते हुए कहा कि आप टीवी शो भी कर रहे हैं, कविता सम्मेलन भी कर रहे हैं आपने ऐसा क्या खरीदा है जिसकी ईएमआई देनी है. शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) कॉमेडियन के इस सवाल का अपने अंदाज में जवाब देते हुए पूछते हैं, भईया तुमने क्या खरीदना-बेचना है.
'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) के लेटेस्ट एपिसोड में पॉपुलर मीरुथी (Popular Meeruthi) की मस्ती के बाद शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) कहते हैं, चाहे कुकर कितना भी पुराना हो जाए लेकिन सीटी मारना नहीं बंद करता है. शैलेश के इतना बोलने के बाद कपिल शर्मा (Kapil Sharma) समेत सभी जोर से तालियां बजाने लगते हैं. कॉमेडी शो में शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) अपनी हाज़िरजवाबी से कपिल शर्मा की भी बोलती बंद कर देते हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: Hrithik Roshan-Sussanne Khan's Love Story: पहली मुलाकात से शादी और तलाक तक, ऐसी थी ऋतिक और सुजैन की खूबसूरत लव स्टोरी
मुमताज नसीम, पॉपुलर मीरुथी, संजय झाला ने भी 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) पर अपनी कविताओं से शाम को रंगीन बना दिया. 'द कपिल शर्मा शो' पर कीकू शारदा (Kiku Sharda), चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar) और कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने अपने मदमस्त अंदाज में शायरी बनाने और सुनाने की कोशिश की. शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) ने अपनी जिंदगी के कई मजेदार किस्से भी कॉमेडी शो पर सुनाए. शैलेश (Shailesh Lodha) ने बताया कि वह मारवाड़ी परिवार से हैं और उनके पिता बेहद संभालकर ही खर्चा करते हैं. वह अपनी चीज किसी को भी आसानी से नहीं देते हैं. शैलेश (Shailesh Lodha) के मजेदार किस्से सुनकर दर्शकों ने खूब ठहाके लगाए.
ये भी पढ़ें: मेकअप करवाते हुए Sara Ali Khan के साथ हुआ हादसा, चेहरे पर फटा बल्ब.. देखें वीडियो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)