The Kapil Sharma Show: देवदास बने चंदू तो चुन्नी बाबू बने कृष्णा, Madhuri Dixit संग खूब किया डोला रे डोला पर डांस!
The Fame Game की पूरी कास्ट को लेकर माधुरी दीक्षित कपिल शर्मा शो (Madhuri Dixit Kapil Sharma Show) में पहुंचेंगीं. जहां मस्ती और धमाल का आलम क्या होगा इसका अंदाजा आप लगा ही सकते हैं.
![The Kapil Sharma Show: देवदास बने चंदू तो चुन्नी बाबू बने कृष्णा, Madhuri Dixit संग खूब किया डोला रे डोला पर डांस! The Kapil Sharma Show madhuri dixit dance on devdas superhit song dola re with chandan prabhakar and krushna abhishek The Kapil Sharma Show: देवदास बने चंदू तो चुन्नी बाबू बने कृष्णा, Madhuri Dixit संग खूब किया डोला रे डोला पर डांस!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/18/5050d66d731fdd24ffea1f0148536893_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhuri Dixit in The Kapil Sharma Show: इस वीकेंड द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में लगने वाला है एंटरटेनमेंट का जबरदस्त तड़का क्योंकि शो में नजर आएंगी धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit). द फेम गेम की पूरी कास्ट (The Fame Game Cast) को लेकर माधुरी शो में पहुंचेंगी और जब माधुरी कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma Show) में हों तो फिर मस्ती और धमाल का आलम क्या होगा इसका अंदाजा आप लगा ही सकते हैं. आने वाले एपिसोड के कई प्रोमो सामने आ चुके हैं और अब एक नया प्रोमो भी शेयर किया गया है जिसमें माधुरी अपने हिट सॉन्ग डोला रे पर डांस करतीं नजर आ रही हैं.
कृष्णा बने चुन्नी बाबू तो चंदू बने देवदास
जो नया प्रोमो शेयर किया गया है उससे साफ है कि आने वाला एपिसोड जबरदस्त होगा. माधुरी एक बार फिर बनेंगीं चंद्रमुखी तो देवदास के रोल में होंगे चंदू चायवाले. अब ये लोग स्टेज पर हों तो फिर चुन्नी बाबू पीछे क्यों रहे. चुन्नी बाबू के गेटअप में कृष्णा भी स्टेज पर धमाल मचाते दिखेंगे. लेकिन मजा तब दुगना होगा जब माधुरी लगाएंगीं डोला रे पर ठुमके और साथ में नाचेंगे देवदास और चुन्नी बाबू.
View this post on Instagram
माधुरी दीक्षित ने शो में किए कई खुलासे
माधुरी दीक्षित स्पेशल एपिसोड के कई प्रोमो पहले भी शेयर किए जा चुके हैं जिनमें माधुरी कई खुलासे करती हुईं नजर आ रही हैं. अब माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की फैन फोलोइंग तो आप जानते ही हैं. उनके दीवानों की कोई कमी नही लिहाजा माधुरी ने उस वक्त का किस्सा भी शेयर किया जब उनके घर में चार लोग स्विच बोर्ड ठीक करने के लिए पहुंच गए थे और सभी के सभी उनके जबरदस्त फैन थे. तब क्या हुआ...ये मजेदार किस्सा भी माधुरी शो में बताती नजर आएंगीं.
View this post on Instagram
द फेम गेम से ओटीटी में कर रहीं हैं डेब्यू
माधुरी दीक्षित अब ओटीटी की दुनिया में भी कदम रखने जा रही हैं. उनकी पहली वेब सीरीज द फेम गेम (The Fame Game) 25 फरवरी को रिलीज होने जा रही है जिसमें वो 27 सालों के बाद संजय कपूर (Sanjay Kapoor) के साथ फिर स्क्रीन शेयर करेंगीं. इस सीरीज के प्रमोशन में ही माधुरी इन दिनों जुटी हुई हैं.
ये भी पढ़ेः Dharmendra in India Got Talent: शो में रीक्रिएट हुआ शोले का आइकॉनिक सीन, जज Kirron Kher बनीं बसंती
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)