The Kapil Sharma Show Uncensored Video: ऑन स्टेज से ज्यादा ऑफ स्टेज होती है मस्ती, यकीन न हो तो देख लें ये वीडियो
द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में जितनी मस्ती ऑन स्टेज होती है उससे कहीं ज्यादा मस्ती इस शो में ऑफ स्टेज होती है.
The Kapil Sharma Show Funny Video: द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के जरिए अगर लोगों को कुछ मिलता है तो वो है केवल हंसी. यकीन मानिए आज के दौर में हंसी ही सबसे कीमती चीज़ है. यानि कपिल शर्मा (Kapil Sharma) आपको फ्री में अनमोल तोहफा दे रहे हैं. हर शनिवार और रविवार लोग इस शो को ताक लगाए देखते हैं और वो एक घंटा कब निकल जाता है पता ही नहीं चलता. लेकिन जितनी मस्ती ऑन स्टेज होती है उससे कहीं ज्यादा मस्ती इस शो में ऑफ स्टेज होती है. पहले भी इसके कई सबूत मिलते रहे हैं और अब एक और सबूत कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने खुद ही दे दिया. शो की एक अनसेंसर्ड वीडियो कपिल शर्मा ने खुद ही सोशल मीडिया पर शेयर की है जिससे साफ पता चलता है कि इस शो की कास्ट ही नहीं बल्कि यहां आने वाले गेस्ट भी कितने मस्तीखोर हैं.
ये वीडियो कुछ दिन पुराना ही है जब फिल्म जर्सी की शूटिंग के लिए मृणाल ठाकुर और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) साथ में पहुंचे थे. तब शो में खूब मस्ती और धमाल हुआ था. इस वीडियो में पर्दे के पीछे की वो बातें भी सामने आई हैं जो कम ही देखने को मिलती हैं. वीडियो में शाहिद कपूर बच्चों के साथ शूटिंग करने के फायदे, नुकसान बखूबी समझाते नजर आ रहे हैं और उनकी हां में हां मिला रही हैं शो की स्थायी मेहमान अर्चना पूरन सिंह. इस वीडियो के बार में बताने से अच्छा है कि आप खुद ही देख लें और खूब मजे लें.
तो देखा आपने कपिल शर्मा (Kapil Sharma) तो है हीं लेकिन इस शो में आने वाले गेस्ट भी किसी से कम नहीं हैं. इससे पहले भी कई बार कपिल शर्मा ने इस तरह की वीडियो शेयर करते रहते हैं. इस वीडियो में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) कपिल की तारीफ करते भी नजर आते हैं. मृणाल और शाहिद दोनों ही कपिल की तारीफ के पुल बांधते दिख रहे हैं.