विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' रिलीज़ के एक महीने बाद भी सिनेमाघरों में छाई हुई है. फिल्म का खुमार लोगों के सिर किस कदर चढ़ा हुआ है इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसने रिलीज़ के 31वें दिन भी एक करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. इसके साथ ही द कश्मीर फाइल्स उन चुनिंदा फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है, जिसने 250 करोड़ रुपये का जादुई आंकड़ा पार किया है.


ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने पांचवें हफ्ते के पहले दिन शुक्रवार को 50 लाख रुपये की कमाई की. इसके बाद शनिवार को फिल्म की कमाई में और इज़ाफा हुआ और इसने 85 लाख रुपये कमाए, जबकि रविवार को फिल्म ने 1.15 करोड़ रुपये का ज़बरदस्त कारोबार किया. अब तक भारत में फिल्म का कुल कारोबार 250.73 करोड़ रुपये हो गया है.


 






आपको बता दें कि कोरोना काल के बाद रिलीज़ हुई फिल्मों में भी कमाई के मामले में द कश्मीर फाइल्स सबसे आगे निकल गई है. लिमिटेड शो होने के बावजूद लोग फिल्म देखने थिएटर पहुंच रहे हैं. खास बात ये है कि द कश्मीर फाइल्स हिंदी की 13वीं फिल्म है, जिसने 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है.


द कश्मीर फाइल्स साल 1990 के दौर में कश्मीरी पंडितों के पलायन को लेकर बनाई गई है. इसमें दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती और अमान इकबाल जैसे कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं. ज़ी स्टूडियोश के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया है.


एक्टर और स्क्रीन राइटर शिव सुब्रमण्यम का निधन, दो महीने पहले बेटे की भी हुई थी मौत


रणबीर की दुल्हनिया को लेकर नीतू कपूर ने जाहिर की ख्वाहिश, बोलीं- आलिया भट्ट संग चाहती हैं ऐसा रिश्ता