‘इस तरह का सिनेमा बनना जारी रखेंगे’ IFFI के जूरी के बयान को विवेक अग्निहोत्री की पत्नी ने बताया 'राजनीतिक एजेंडा'
The Kashmir Files Controversy: आईएफएफआई 2022 के जूरी नादव लापिड के बयान पर अब 'द कश्मीर फाइल्स' की एक्ट्रेस पल्लवी जोशी ने अपनी बात रखी हैं. उन्होंने एक स्टेटमेंट जारी किया है.
Pallavi Joshi On The Kashmir Files Controversy: गोवा में आयोजित हुए आईएफएफआई 2022 (IFFI 2022) के जूरी नादव लापिड (Nadav Lapid) के बयान के बाद विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ एक बार फिर से चर्चाओं में आ गई है. नादव ने फिल्म फेस्टिवल के समापन पर अग्निहोत्री की इस फिल्म को ‘वल्गर’ और ‘प्रोपेगेंडा’ फिल्म बताया.
नादव लापिड के इस बयान पर विवेक अग्निहोनत्री और इस फिल्म के अभिनेता अनुपम खेर ने नाराज़गी जाहिर की. वहीं अब इसपर विवेक अग्निहोत्री की पत्नी औऱ फिल्म में अहम किरदार में नजर आईं एक्ट्रेस पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi) ने एक स्टेटमेंट जारी किया है.
राजनीतिक एजेंडे के लिए क्रिएटिव मंच का हुआ इस्तेमाल- पल्लवी
नादव लापिड के बयान का विरोध जताते हुए पल्लवी जोशी ने सोशल मीडिया पर अपना स्टेटमेंट शेयर किया है. उन्होंने लिखा, “दशकों तक अंतरराष्ट्रीय समुदाय कश्मीरी पंडितों की पीड़ा पर चुप रहा. 3 दशकों के बाद भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को आखिरकार एहसास हुआ कि उसे भारत की कहानी को सच्चाई और निष्पक्ष रूप से बताने की जरूरत है. विवेक और मैं हमेशा इस बात से अवगत थे कि ऐसे तत्व हैं जो पर्दे पर सच्चाई को नहीं देखना चाहेंगे, लेकिन ये बहुत दुख की बात है कि कश्मीर के बारे में एक पुराने, झूठे और जर्जर नैरेटिव को संरक्षित करने और राजनीतिक एजेंडे के लिए एक क्रिएटिव मंच का इस्तेमाल किया गया.
उन्होंने ये भी कहा कि इस बात से वो खुश हैं कि नरसंहार से इनकार करने वाले असभ्य और अश्लील बयानों के खिलाफ ‘द कश्मीर फाइल्स’ का बचाव करने के लिए भारत के लोग खड़े हुए हैं.
View this post on Instagram
इस तरह का सिनेमा बनना जारी रखेंगे- पल्लवी जोशी
अपने इस बयान में पल्लवी जोशी ने आगे कहा, “मैं अपने दर्शकों और समर्थकों को ये भरोसा देना चाहता हूं कि 'द कश्मीर फाइल्स' लोगों की फिल्म है. मैं इजरायल के राजदूत महामहिम नौर गिलोन और काउंसिल जनरल कोबी शोशानी से भी उनके समर्थन की कामना करती हूं. आई एम बुद्धा (कंपनी) भारत के लिए खड़ा है और ऑरिलजन इंडियन कॉन्टेंट के साथ मीनिंगफुल सिनेमा बनाते रहने के लिए हम सच्चाई के रास्ते पर चलना जारी रखगें.” पल्लवी जोशी ने फिल्म ‘द कश्मीर फइल्स’ में यूनिवर्सिटी प्रोफेसर का किरदार निभाया था.
यह भी पढ़ें-
‘मैं वहां होता तो स्टेज पर चढ़कर...’, IFFI 2022 में नादव लापिड के बयान पर भड़के अनुपम खेर