'स्टार के घमंड में पैसा बर्बाद,' विवेक अग्निहोत्री ने फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर कसा तंज
The Kashmir Files: बॉलीवुड फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने हिंदी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर तंज कसा है. जिसके चलते विवेक ने बॉलीवुड का बुरा हाल बताया है.

Vivek Agnihotri On Box Office: हिंदी सिनेमा के मशहूर फिल्ममेकर्स की बात की जाए तो उसमें विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) का नाम जरूर शामिल होगा. बीते साल फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की अपार सफलता को लेकर विवेक अग्निहोत्री चर्चा का विषय बने रहे हैं. इतना ही नहीं अक्सर अपने बयानों की वजह से विवेक लगातार सुर्खियां बटोरते हैं. इस बीच विवेक अग्निहोत्री ने बॉलीवुड फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है.
फिल्मों के कलेक्शन पर बोले विवेक अग्निहोत्री
हाल ही में हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म 'भोला' रिलीज हुई है. लेकिन अपनी उम्मीद के मुताबिक 'भोला' बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई नहीं कर सकी है. ऐसे में इशारों ही इशारों में विवेक अग्निहोत्री ने बिना नाम लिए हिंदी फिल्मों के कलेक्शन को लेकर तंज कसा है. विवेक अग्निहोत्री ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है कि- 'बॉलीवुड का बुरा हाल दोबारा हो गया है.
ऐसा है जैसे पूरी इंडस्ट्री उन सितारों को हैरान करने वाली और अधिक फीस देकर खुश हैं जो एक ओपनिंग की गारंटी भी नहीं दे सकते. स्टार्स के घमंड और लाइफस्टाइल में सबसे ज्यादा पैसा बर्बाद होता है, क्या ही गलत हो रहा है.' इस तरह से बॉलीवुड फिल्मों के गिरते बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर विवेक अग्निहोत्री ने अपनी राय रखी है.
विवेक की 'द कश्मीर फाइल्स' रही ब्लॉकबस्टर
बीते साल बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की बात की जाए तो उसमें विवेक अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) का नाम टॉप में शामिल होगा. विवेक की बहुचर्चित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स की मानें तो विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) के डायरेक्शन में बनी 'द कश्मीर फाइल्स' ने बॉक्स ऑफिस पर 252.90 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

