'द कश्मीर फाइल्स' पर Nadav Lapid के बयान के बाद विवेक अग्निहोत्री ने जताई नाराजगी, बोले- ‘सच सबसे खतरनाक’
The Kashmir Files Controversy: आईएफएफआई 2022 के हेड ज्यूरी नादव लापिड के फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर बयान देने से विवाद छिड़ गया है. इस पर अब विवेक अग्निहोत्री ने अपना रिएक्शन दिया है.
!['द कश्मीर फाइल्स' पर Nadav Lapid के बयान के बाद विवेक अग्निहोत्री ने जताई नाराजगी, बोले- ‘सच सबसे खतरनाक’ the Kashmir Files director Vivek Agnihotri comment on iffi 2022 head jury nadav lapid Controversial statement 'द कश्मीर फाइल्स' पर Nadav Lapid के बयान के बाद विवेक अग्निहोत्री ने जताई नाराजगी, बोले- ‘सच सबसे खतरनाक’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/29/350b53dfc2256fd782773644bd2049711669700116304453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vivek Agnihotri On Nadav Lapid: आईएफएफआई 2022 यानी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल इंडिया के हेड ऑफ ज्यूरी और इजराइली फिल्म डायरेक्टर नादव लापिड (Nadav Lapid) का नाम फिलहाल चर्चा में बना हुआ है. बीते रात गोवा में आयोजित इस फिल्म महोत्सव में नादव लापिड ने बॉलीवुड फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) को बेहूद और प्रोपेगेंडा बताया है. नादव के इस बयान पर काफी बवाल गर्मा गया है. ऐसे में इस मामले को लेकर अब 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) का रिएक्शन सामने आया है.
नादव लापिड के बयान पर विवेक अग्निहोत्री ने किया रिएक्ट
53वें आईएफएफआई के दौरान 'द कश्मीर फाइल्स' की इस तरह से आलोचना किए जाने से फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री खफा हैं. मंगलवार सुबह विवेक अग्निहोत्री ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में विवेक ने लिखा है कि- 'गुड मॉर्निंग, सच सबसे खतरनाक चीज होती है. ये लोगों को झूठा बना सकता है.' इस तरह से कहीं न कहीं इशारों ही विवेक ने इशारों में भारतीय इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ज्यूरी नादव लापिड पर निशाना साधा है.
ये लाजिमी भी है कि क्योंकि जब किसी डायरेक्टर की फिल्म की इस तरह मंच पर आलोचना की जाएगी तो जाहिर है वो चुप नहीं बैठेगा. आने वाले समय में इस मुद्दे पर 'द कश्मीर फाइल्स' डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की तरफ से और भी प्रतिक्रिया आने की उम्मीद है.
GM.
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) November 29, 2022
Truth is the most dangerous thing. It can make people lie. #CreativeConsciousness
इन सेलेब्स ने की नादव लापिड की आलोचना
इजराइली फिल्ममेकर नादव लापिड (Nadav Lapid) के इस बयान के बाद से नया विवाद शुरू हो गया है. सोशल मीडिया पर नादव को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. इतना ही नहीं बॉलीवुड के मशहूर कलाकार अनुपम खेर और रणवीर शौरी ने 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) पर दिए गए नादव के बयान की आलोचना की की है. इसके अलावा हिंदी सिनेमा के फिल्म निर्माता ने अशोक पंडित ने भी नादव लापिड पर तंज कसा है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)