(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pathaan Controversy: 'अगर आप सेक्युलर हैं तो इसे न देखें', 'पठान' के 'बेशर्म रंग' गाने पर विवेक अग्निहोत्री ने कसा तंज
Besharam Rang Controversy: फिल्म 'पठान' के 'बेशर्म रंग' को गाने पर विवाद खत्म नहीं हो रहा है. ऐसे में अब 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने इस विवाद को और हवा दे दी है.
Vivek Agnihotri On Pathaan Besharam Rang Song: बॉलीवुड के मेगा सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' (Pathaan) का 'बेशर्म रंग' गाना इन दिनों सु्र्खियों में है. रिलीज के दिन से ही 'बेशर्म रंग' (Besharam Rang) गाने को लेकर विवाद गर्माया हुआ है. पठान के इस गाने में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) पर आपत्तिजनक कलर की ड्रेस पहनने और अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा रहा है. इस बीच अब 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने इस गाने को लेकर तंज कसा है.
'बेशर्म रंग' सॉन्ग विवाद में कूदे विवेक अग्निहोत्री
'पठान' के 'बेशर्म रंग' गाने पर आए दिन कोई न कोई सेलेब अपना रिएक्शन दे रहा है. अब इस कड़ी में हिंदी सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री का नाम भी शामिल हो गया है. अपनी राय को बेबाक अंदाज से रखने वाले विवेक ने 'पठान' के इस गाने पर चुटकी ली है.
दरअसल विवेक अग्निहोत्री ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर बुधवार को एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में विवेक अग्निहोत्री ने 'बेशर्म रंग' गाने के साथ एक मैसेज वीडियो भी रखा है, जिसमें एक लड़की ओटीटी और फिल्मों में अश्लील कंटेट को लेकर बात करती नजर आ रही है.
विवेक के इस ट्वीट के मुताबिक फिल्ममेकर्स का पैसे के लिए अश्लील कंटेंट, भाषा और कॉस्ट्यूम को बढ़ावा देना गलत है, ये सब देश में रेप जैसे कल्चर को बढ़ावा देता है. इसलिए फिल्म निर्माताओं को साफ सुथरे कंटेंट वाली फिल्में बनानी चाहिए. इस ट्वीट के कैप्शन में विवेक ने लिखा है कि- 'वॉर्निंग- बॉलीवुड के खिलाफ, अगर आप सेक्युलर हैं तो इसे न देखें.'
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) के इस बयान के सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. विवेक इस ट्वीट पर अपना रिएक्शन देते हुए लोगों ने उन्हें उनकी फिल्म 'हेट स्टोरी' के बारे में याद दिलाया है, जो बोल्ड कंटेंट के लिए जानी जाती हैं. एक यूजर ने विवेक के खिलाफ लिखा है कि- पठान के गाने की जगह हेट स्टोरी को उस में लगा लो ज्यादा अच्छा रहेगा. इस तरह से लोग विवेक अग्निहोत्री की जमकर आलोचना कर रहे हैं.