Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में मची सियासी हलचल की बदौलत शिवसेना (Shiv Sena) की सरकार गिरने की चर्चा काफी तेज हो गई. शिवसेना के दिग्गज नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shindhe) की बगावत के बाद अब प्रदेश के सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की कुर्सी पर खतरा मंडरा रहा है. इस बीच हिंदी सिनेमा जगत के एक मशहूर फिल्म डायरेक्टर ने शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे पर तंज कसा है. जिसके तहत निर्देशक का मानना है कि उद्धव अपने पिता और शिवसेना के जनक रहे बालासाहेब ठाकरे के सिद्धांतों पर नहीं चल पाए. 


'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर ने उद्धव पर कसा तंज


मंगलवार को महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलेटफेर देखने को मिला. सत्ताधारी पार्टी के मुख्य नेता एकनाथ शिंदे अपने पक्ष के विधायकों के साथ अलग हो गए हैं. एकनाथ का मानना है कि शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी का साथ छोड़कर BJP का दामन थाम लेगी. इस मामले पर अब द कश्मीर फाइल्स फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने अपना बयान दिया है. विवेक ने हाल ही में अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर कहा है कि 'अपने पिता के सिद्धांतों को कुचल कर कभी भी किसी बेटे को सफलता नहीं मिली है'. साथ ही विवेक अग्निहोत्री ने उद्धव ठाकरे की एक फोटो को भी साक्षा किया, जिसमें उनके पीछे बालासाहेब ठाकरे नजर आ रहे हैं. 






लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की इस टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं. जिसमें एक ट्विटर यूजर ने विवेक की द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) को निशाना बनाते हुए कहा है कि कश्मीरी पंडितों की तकलीफों के माध्यम से अपना पैसा बनाना वाला शख्स भी कभी सफल नहीं हो सकता. दूसरे अन्य यूजर ने लिखा है कि शिवसेना को पालघर में हुई साधुओं की हत्या का श्राप लगा है. 


Anil Kapoor ने इस सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी फिल्म को कर दिया था मना, अब बताई इस फैसले के पीछे की वजह


Vikrant Massey: विक्रांत मैसी को बाथरूम के बाहर मिला था पहला एक्टिंग ऑफर, एक्टर ने बताया क्यों किया था ऑफर एक्सेप्ट