Vivek Agnihotri: विवेक अग्निहोत्री ने रोमन साम्राज्य से की फिल्म इंडस्ट्री की तुलना, बोले- अब समय आ गया है नए बॉलीवुड को...
The Kashmir Files: द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने बॉलीवुड के लेकर बड़ा तंज कसा है. जिसके तहत विवेक ने रोमन साम्राज्य से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की तुलना की है.
Vivek Agnihotri On Bollywood: इस साल की सुपरहिट हिंदी फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री अपने बेबाक अंदाज के लिए काफी जाने जाते हैं. अक्सर देश में चल रहे किसी न किसी मुद्दे पर विवेक अपनी राय खुलकर रखते हुए नजर आते हैं.
वहीं बॉलीवुड पर भी विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) आए दिन तंज कसते रहते हैं. इस बीच हाल ही में विवेक ने बॉलीवुड की तुलना रोमन साम्राज्य से करते हुए नई फिल्म इंडस्ट्री को बनाने की बात कही है.
विवेक अग्निहोत्री ने बॉलीवुड पर फिर कसा तंज
गौरतलब है कि फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) के हिट होने के बाद विवेक अग्निहोत्री का नाम सुर्खियों में आया. इस फिल्म के हिट होने से विवेक अग्निहोत्री की किस्मत चमक गई और उन्हें हिंदी सिनेमा जगत में रातों-रात एक मशहूर फिल्ममेकर बना दिया.
विवेक अग्निहोत्री के ताजा बयान की तरफ तो हाल ही में विवेक ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में विवेक अग्निहोत्री ने लिखा है कि- एक समय था जब शक्तिशाली रोमन साम्राज्य अभिजात्य वर्ग के भ्रष्टाचार के कारण गिर गया था. ऐसे ही बॉलीवुड का साम्राज्य अपने कुलीनों की बदहाली के कारण गिर रहा है. यह वास्तविक कलाकारों के लिए एक स्टैंड लेने के लिए और दर्शकों-उनकी संस्कृति के लिए निष्पक्षता, प्रतिभा के साथ-साथ सम्मान के आधार पर एक नया फिल्म उद्योग बनाने में मदद करने का समय है.
Mighty Roman Empire fell because of elite’s debauchery.
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) September 2, 2022
Bollywood’s Empire is falling due to its elite’s debauchery.
It’s time for genuine artists to take a stand and help build a new film industry based on fairness, talent & respect for the audience & their culture.
Discuss.
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
बॉलीवुड पर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) के इस तरह के तंज के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. एक यूजर ने लिखा है कि अगर सच में नई बॉलीवुड इंडस्ट्री बनाने का वक्त आ गया है तो उसे भोपाल, अहमदाबाद या फिर नोएडा में बनाया जाए. महाराष्ट्र से इसे काफी दूर रखा जाए. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि विवेक जी मैं आपकी बात से थोड़ा कम सहमत हूं, क्या सच में दर्शक एक अलग सिनेमा चाहते हैं.
ये भी पढ़ें-
Throwback: आलिया भट्ट ने कभी नहीं देखा अपनी शादी का सपना, जानें क्या है एक्ट्रेस की ख्वाहिश?
Anushka Sharma और Virat Kohli ने अलीबाग में खरीदा 8 एकड़ का फार्महाउस, कीमत उड़ा देगी आपके होश