Vivek Agnihotri Upcoming Film:इस साल अपनी ''द कश्मीर फाइल्स'' (The Kashmir Files)के साथ भारी सफलता का स्वाद चखने वाले बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri)ने अपनी अगली फिल्म ''द वैक्सीन वॉर'' (The Vaccine War)की शूटिंग लखनऊ में शुरू कर दी है. डायरेक्टर ने अपने फॉलोअर्स को अपडेट करने के लिए. बुधवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट का सहारा लिया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म की स्क्रिप्ट की फोटो शेयर करने के साथ ही शानदार कैप्शन दिया और इस अंदाज के साथ अपने आने वाली फिल्म के बारे में जानकारी दी.


डायरेक्टर विवेक ने कैप्शन लिखी शानदार
दरअसल, कुछ दिन पहले विवेक ने फिल्म के रिसर्च वर्क की एक झलक शेयर की थी. फिल्म ''द वैक्सीन वॉर'' की कहानी की बात करें तो कोविड-19 महामारी के समय किस तरह से डॉक्टर और वैज्ञानिक हम सब का साथ दिया फिल्म इसी पर अधारित है.

वहीं डायरेक्टर विवेक ने अपने इंस्टाग्रम पर फोटो के साथ कैप्शन लिखा है. "गुड मार्निग. हम नई चीजों के लिए जीते हैं. जिसे हमे खुशी मिले और इसके लिए हम नई चैलेंज भी लाते है.लेकिन फिर भी हम पुराने चीजों को छोड़ने में और नई चीजों लाने में सहज महसूस करते हैं और उसे  चिपके रहते हैं.'' 






3200 पन्नों फिल्म की द वैक्सीन वॉर 
डायरेक्टर ने पहले शेयर किया है कि इस  फिल्म की विषय और दर्शकों के सामने सही जानकारी  पेश करने में लगभग एक साल का समय लग गया है .आपको बता दें की  फिल्म की कहानी 3200 पन्नों में लिखी गई है और 82 लोगों ने दिन-रात इस कहानी पर काम किया है.  रिसर्च करने के लिए फिल्म की टीम ने वैज्ञानिक और टीका विकसित करने वाले लोगों से मुलाकात की है.


द वैक्सीन वॉर 10 भाषा में होगी रिलीज  
पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi)की डायरेक्ट ये  फिल्म आने वाली नए साल में 15 अगस्त. 2023 को हिंदी. अंग्रेजी. तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़, भोजपुरी, पंजाबी, गुजराती, मराठी और बंगाली सहित 10 से अधिक भाषाओं में रिलीज होने के लिए तैयार है.


ये भी पढ़े:Year Ender 2022: निधि झा से सहर अफशा तक... इन भोजपुरी स्टार्स ने लिए 2022 में सात फेरे. जानिए किसने कब रचाई शादी