शरद पवार के The Kashmir Files पर बयान से भड़के विवेक अग्निहोत्री, बोले- प्लेन में आपके पैर छुए थे और...
शरद पवार ने 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर बीजेपी पर आरोप लगाया कि धार्मिक आधार पर समाज में दरार पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है. उनके बयान पर विवेक अग्निहोत्री ने पलटवार किया है.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार ने सोमवार को 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि सत्ता में बैठे लोगों ने इस फिल्म का प्रचार किया. पवार ने कहा कि एक शख्स ने हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को दिखाते हुए फिल्म बनाई. यह दर्शाता है कि बहुसंख्यक हमेशा अल्पसंख्यक पर हमला करते हैं. एनसीपी प्रमुख के इस बयान पर 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने पलटवार किया है.
विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट किया, "उस शख्स (फिल्म बनाने वाले का) का नाम विवेक रंजन अग्निहोत्री है. जो कुछ दिनों पहले आपसे प्लेन में मिला था, आपके और आपकी पत्नी के पैर छुए थे और आपने उसे और उसकी पत्नी (विवेक अग्निहोत्री और उनकी पत्नी) को आशीर्वाद दिया था और कश्मीरी हिंदू के नरसंहार को लेकर शानदार फिल्म बनाने के लिए बधाई दी थी."
शरद पवार ने क्या कहा था?
शरद पवार ने 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर बीजेपी पर आरोप लगाया कि धार्मिक आधार पर समाज में दरार पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने ये भी कहा था कि ये सच है कि कश्मीरी पंडितों को घाटी छोड़नी पड़ी, लेकिन मुसलमानों को भी इसी तरह निशाना बनाया गया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह कश्मीरी पंडितों और मुसलमानों पर हमलों के लिए जिम्मेदार थे. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर केंद्र की मोदी सरकार वास्तव में कश्मीरी पंडितों की परवाह करती, तो उसे उनके पुनर्वास के लिए हर संभव प्रयास करती और अल्पसंख्यकों के प्रति उनके मन में गुस्सा नहीं जगाना चाहिए.
दरअसल, शरद पवार अमरावती में पार्टी समर्थकों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे हिंदुओं को प्रताड़ित किया जाता था. जब भी एक छोटा समुदाय समस्याओं से घिरा हुआ होता है तो बहुसंख्यक उन पर हमला करता है. उन्होंने का कि आज यह असुरक्षा पैदा करने के लिए एक सुनियोजित साजिश हो रही है.
शरद पवार ने कहा कि देश में सांप्रदायिक स्थिति बिगड़ रही है. बीजेपी कश्मीरी पंडितों पर हुए हमलों की जिम्मेदारी से भाग नहीं सकती है. आज हिंदुओं और मुस्लिमों में एक दरार पैदा करने की कोशिश हो रही है, यह गंभीर बात है. जो लोग सामाजिक हितों की रक्षा करना चाहते हैं, उन्हें आगे आना चाहिए.
दो और फिल्में बनाएंगे विवेक अग्निहोत्री
विवेक अग्निहोत्री द कश्मीर फाइल्स के बाद दो और फिल्में बनाएंगे, जिसको लेकर उन्होंने दावा किया है कि द कश्मीर फाइल्स की टीम एक बार फिर मानवता की दो क्रूर ईमानदार कहानियां बताने के लिए एक साथ आ रही है. उन्होंने एक टीज़र वीडियो साझा कर इस बात की जानकारी दी है. जानकारी दी गई है कि इन दोनों फिल्मों से जुड़ी और जानकारियां आने वाले दिनों में दी जाएंगी.
भारत में 250 करोड़ से ज्यादा हुई कमाई
द कश्मीर फाइल्स पिछले महीने 11 मार्च को रिलीज़ हुई थी, लेकिन फिल्म की दीवानगी अभी भी लोगों के सिर चढ़ कर बोल रही है. इस फिल्म ने रिलीज़ के 31वें दिन 1.15 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड कारोबार किया है. इसके साथ ही ये फिल्म 250 करोड़ रुपये का कारोबार करने वाली 13वीं हिंदी फिल्म बन गई है. फिल्म ने 10 अप्रैल तक 250.73 करोड़ रुपये की ज़ोरदार कमाई की है.
तारक मेहता की बबीता जी ने किसी दूसरे शो में क्यों नहीं किया काम, वजह जान हैरान रह जाएंगे आप!
फिल्म पापा कहते हैं में नज़र आई थी ये एक्ट्रेस, बॉलीवुड छोड़ अब बड़ी कंपनी में कर रही हैं काम