Chinmay Mandlekar Upcoming Film: 'द कश्मीर फाइल्स' फेम चिन्मय अपकमिंग फिल्म में निभाएंगे ये किरदार, शेयर किया अनुभव
Chinmay Mandlekar Upcoming Film: 'द कश्मीर फाइल्स' फेम एक्टर चिन्मय मांडलेकर जो अपनी अपकमिंग फिल्म में एक दमदार भूमिका निभाते नजर आने वाले है.एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान शेयर किया अपना अनुभव.
![Chinmay Mandlekar Upcoming Film: 'द कश्मीर फाइल्स' फेम चिन्मय अपकमिंग फिल्म में निभाएंगे ये किरदार, शेयर किया अनुभव The Kashmir Files fame Chinmay Mandlekar will play this character in Gandhi Godse Ek Yudh shared his experience Chinmay Mandlekar Upcoming Film: 'द कश्मीर फाइल्स' फेम चिन्मय अपकमिंग फिल्म में निभाएंगे ये किरदार, शेयर किया अनुभव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/17/5d126635a49c67dc9a7dac523c1d199c1673934881958398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chinmay Mandlekar Upcoming Film: फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में आतंकवादी बिट्टा कराटे के किरदार से दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने वाले चिन्मय मांडलेकर (Chinmay Mandlekar) अब मशहूर फिल्म डायरेक्टर राजकुमार संतोषी (Rajkumar Santoshi) की फिल्म 'गांधी गोडसे एक युद्ध' (Gandhi Godse Ek Yudh) में नाथूराम गोडसे की भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं. एक्टर चिन्मय मांडलेकर ने डायरेक्टर के साथ काम करने के अपने अनुभव को एक इंटरव्यू के दौरान शेयर किया.
आखिर किस किरदार में नजर आएंगे एक्टर?
एक इंटरव्यू के दौरान चिन्मय मांडलेकर ने कहा, "राजकुमार संतोषी जैसे दिग्गज के साथ काम करना एक सपने के सच होने जैसा था. उन्होंने इंडस्ट्री में इतने बड़े नामों का डिरेकटिंग किया है, इसलिए उनके गाइडेंस में रहना एक शानदार अनुभव था. मैं एक महाराष्ट्रियन हूं, लेकिन उन्होंने मुझसे कहा कि गोडसे का किरदार निभाते समय मुझे उस लहजे को नहीं पकड़ना चाहिए, इन सभी छोटी-छोटी चीजों ने मुझे अपने किरदार को बेहतरीन तरीके से पेश करने में मदद की."
एक्टर का कैसा रहा अनुभव?
जिसके बाद एक्टर ने आगे बताया कि वो भाग्यशाली हैं कि संतोषी ने उन पर भरोसा किया. एक्टर ने कहा, "ये जानकर बहुत अच्छा लगता है कि जब एक दिन लोग उनके और उनके काम के बारे में लिखेंगे, तो मैं उसका हिस्सा बनूंगा और इससे बेहतर कोई एहसास नहीं हो सकता."
आखिर क्या है फिल्म की कहानी?
अगर फिल्म की कहानी की बात करे तो, ये कहानी नाथूराम गोडसे और महात्मा गांधी के बीच वैचारिक युद्ध के इर्द-गिर्द घूमती है. वहीं फिल्म 'गांधी गोडसे एक युद्ध' में चिन्मय के अलावा एक्टर पवन चोपड़ा, दीपक अंतानी, शरद सिंह, अनुज सैनी और तनीषा संतोषी भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. इसके साथ ही ये फिल्म 26 जनवरी को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)