नहीं थम रही नादव लैपिड की आलोचना, अब The Kashmir Files के निर्माता ने सुनाई जमकर खोरी-खोटी
The Kashmir Files: इजराइली फिल्ममेकर नावद लैपिड के द कश्मीर फाइल्स पर दिए गए बयान ने नया विवाद खड़ा कर दिया है. ऐसे में फिल्म के निर्माता अभिषेक अग्रवाल ने नावद को जमकर खरी-खोटी सुनाई है.
![नहीं थम रही नादव लैपिड की आलोचना, अब The Kashmir Files के निर्माता ने सुनाई जमकर खोरी-खोटी the Kashmir Files producer Abhishek Agarwal furious on nadav lapid for his controversial statement at iffi 2022 नहीं थम रही नादव लैपिड की आलोचना, अब The Kashmir Files के निर्माता ने सुनाई जमकर खोरी-खोटी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/29/69f05b83ceb05db8324ad89150610b1e1669711016302453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Abhishek Agarwal On Nadav Lapid: 53वें इंटरनेशनल भारतीय फिल्म फेस्टिवल में इजराइली फिल्ममेकर नादव लैपिड (Nadav Lapid) ने इस साल की बहुचर्चित सुपरहिट फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स'(The Kashmir Files) पर विवादित बयान दिया है. गोवा में आईएफएफआई (IFFI 2022) के समापन समारोह में नादव लैपिड ने 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को बेहदू और प्रोपेगेंडा करार दिया है. इस बयान के बाद नादव लैपिड की आलोचना थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इस बीच 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्माता अभिषेक अग्रवाल ने भी इजराइली डायरेक्टर को जमकर खरी खोटी सुनाई हैं.
नादव लैपिड पर भड़के 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्माता
इजराइली फिल्म डायरेक्टर नादव लैपिड ने बतौर हेड ज्यूरी 53वें आईएफएफआई में शिरकत की. इस दौरान इस फिल्म महोत्सव में दिखाई गईं फिल्मों की समीक्षा भी नादव ने अपने शब्दों में की. ऐसे में उन्होंने बॉलीवुड डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पर भी निशाना साधा और विवादित बयान दिया. जिसको मद्देनजर रखते हुए अब द कश्मीर फाइल्स के निर्माता अभिषेक अग्रवाल (Abhishek Agarwal) ने इजराइली डायरेक्टर को आडे़ हाथों लिया है.
अभिषेक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'हमें आपके सत्यापन की जरूरत नहीं हैं नादव लैपिड. हमने ऐसे हजारों लोगों को देखा है, जो इस प्रलय से गुजरे हैं. इतना ही नहीं मैंने खुद व्यक्तिगत रूप से कई लोगों को इस दर्द और पीढ़ा को देखा और सुना है.' इस तरीके से 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म के इस निर्माता ने नादव लापिड पर निशाना साधा है.
We do not need your validation #NadavLapid we have thousands of people who have gone through this holocaust and I have met many personally seen their pain & suffering. #TheKashmirFiles #KashmirFilesISTruth. @AnupamPKher @vivekagnihotri pic.twitter.com/IiDdQP3dTF
— Abhishek Agarwal 🇮🇳 (@AbhishekOfficl) November 29, 2022
सोशल मीडिया पर छिड़ा विवाद
'द कश्मीर फाइल्स' पर नादव लैपिड (Nadav Lapid) के विवादित बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. आलम ये है कि एक बड़ा तबका इस इजराइली डायरेक्टर की कड़ी आलोचना कर रहा है. साथ ही कई लोग ऐसे हैं जिनको लगता है कि नादव लैपिड का बयान सही है. इससे पहले द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री, एक्टर अनुपम खेर, रणवीर शौरी और अशोक पंडित नादव लैपिड के बयान पर ऐतराज जता चुके हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)