बिना किसी बड़े स्टारकास्ट के कम बजट में बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है. फिल्म में यूं तो हर किरदार ने बखूबी अपने रोल को निभाया है, लेकिन फिल्म में एक किरदार ऐसा है जो शुरूआत से ही चर्चा में हैं. हम बात कर रहे हैं फिल्म में राधिका मेनन के रोल में दिखीं पल्लवी जोशी की. कौन है ये चलिए बताते हैं आपको.
फिल्म में राधिका मेनन बनीं पल्लवी जोशी का एक बयान इस समय खूब वायरल हो रहा है, जब उन्होंने कहा था कि 'मैं चाहती हूं लोग मेरे किरदार से नफरत करें'. ऐसा ही कुछ होता भी नजर आ रहा है. बता दें कि फिल्म में वह अपने विश्वविद्यालय के छात्रों को 'आजाद कश्मीर' के लिए लड़ने के लिए प्रेरित करती नजर आई हैं. उनके इस ग्रे शेड वाले रोल ने वाकई लोगों को उनसे नफरत करने पर मजबूर कर दिया है, क्योंकि 90 के दशक की खूबसूरत अदाकारा पल्लवी जोशी को लोगों ने आज तक एक बबली, चुलबुली और प्यारे से करेक्टर के रूप में ही देखा है.
मालूम हो 4 अप्रैल, 1969 को मुंबई में जन्मी पल्लवी जोशी ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपना करियर शुरू किया था. उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में बाल कलाकर का रोल प्ले किया था. 'रुक्मावती की हवेली', 'सूरज का सातवां घोढ़ा', 'तृषाग्नि', 'वंचित' और 'रिहाई' समेत कई फिल्मों में वह नजर आईं. उन्होंने कई फिल्मों में सपोर्टिंग रोल्स भी निभाए. इनमें 'सौदागर', 'पनाह', 'तहलका' और 'मुजरिम' शामिल हैं. वहीं वह 'सा रे गा मा पा मराठी लिटिल चैंप्स' के लिए एंकर का भी काम कर चुकी हैं. फिल्म 'द ताशकंद फाइल्स' के लिए तो उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहअभिनेत्री का नेशल अवार्ड भी मिला था.
यह भी पढ़ें- स्कूल के बाहर कभी समोसे बेचते थे नेहा कक्कड़ के पिता, उसी कमाई ने बेटी को बनाया बॉलीवुड की बड़ी सिंगर
इस वजह से मलाइका अरोड़ा ने अरबाज खान संग की थी शादी ! किस्सा है बड़ा ही फिल्मी