Actress Adah Sharma: 14 जून, 2020 को बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का निधन हो गया था. उन्हें मुंबई में स्थित अपने फ्लैट पर ही मृत पाया गया था. जब से एक्टर का निधन हुआ था तब से उनका फ्लैट खाली ही पड़ा था. उसके बाद से कोई भी उस फ्लैट में जाने से या रहने से मना कर देता था. इसी बीच अब खबर आ रही है दिवंगत एक्टर का यह फ्लैट बिक गया है.
'द केरला स्टोरी' एक्ट्रेस अदा शर्मा ने खरीदा Sushant Singh Rajput का घर
करीब 3 सालों से खाली पड़े रहने के बाद फाइनली सुशांत सिंह राजपूत के इस फ्लैट को बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस ने खरीद लिया है. बता दें कि फिल्म द केरला स्टोरी में मुख्य भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री अदा शर्मा की टीम का दावा है कि अदा ने दिवगंत सुशांत सिंह राजपूत के ब्रांदा के मॉन्ट ब्लैंक इमारत स्थित किराये वाला घर खरीद लिया है.
अदा शर्मा को अपनी टीम और ब्रोकर के साथ सुशांत के घर पर जाते हुए देखा गया. मगर अदा शर्मा अंदर जाते वक्त रुकी नहीं, ना ही उन्होंने अपने चेहरा दिखाया और ना ही किसी से बात की. अदा ने फोन पर संपर्क किये जाने पर भी कोई रेस्पॊन्स नहीं दिया है. फिलहाल ये घर कितने में खरीदा है, कब खरीदा है और इससे जुड़ी अन्य जानकारी ना तो टीम ने दी और ना ही सुशांत के घर के इमारत परिसर में दाखिल हुई अदा ने दी है.
एबीपी न्यूज़ के घर खरीदने के सवाल पर एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब
वहीं एबीपी न्यूज़ ने सुशांत के किराये वाले घर को खरीदने के बारे में बार बार उनसे सवाल पूछे मगर अदा बार बार कहती रहीं कि अगर कुछ होगा तो मैं आप सभी को जरूर बताऊंगी... और ऐसा कहकर वो बार बार सवालों से बचती नजर आईं.
जब एबीपी न्यूज़ ने कहा कि आपकी ही टीम ने ही इस घर के खरीदे जाने की जानकारी दी है तो अदा ने कहा कि उनकी टीम ने ऐसा नहीं बताया होगा.... अदा ने अंत में कहा कि कुछ होगा तो मैं जरूर मुंह मीठा कराऊंगी. अदा के साथ उनकी मां भी थी और ऐसे में हंसते हुए अदा ने कहा कि उनकी मम्मी कुछ बताने पर डांटेंगी.
लंबे समय से फ्लैट पड़ा था खाली
बता दें कि फांसी लगाकर आत्महत्या करने से पहले सुशांत सिंह राजपूत इसी घर में रहा करते थे, तब इस घर का किराया 4.5 लाख रुपये बताया जाता था. सुशांत की आत्महत्या के बाद एक लम्बे समय से यह घर खाली है और यहां कोई भी किराये पर नहीं खरीद रहा था.