The Kerala Story: अपकमिंग फिल्म 'द केरल स्टोरी' पर काफी विवाद हो रहा है. वहीं फिल्म के मेकर्स ने हो रहे विवाद के बीच मंगलवार को यूट्यूब  पर 'द केरल स्टोरी' का लेटेस्ट टीजर रिलीज किया. इसी के साथ टीजर में फिल्म के इंट्रो का टेक्स्ट बदला हुआ नजर आया.


'द केरल स्टोरी' के इंट्रो में किया गया बदलाव
दरअसल पहले 'द केरल स्टोरी' के इंट्रो के टेक्स्ट में जिक्र किया गया था कि लगभग 32 हजार महिलाएं केरल से लापता हो गई हैं. अब बदले हुए वर्जन में कहा गया है कि तीन महिलाओं का ब्रेनवॉश करने के बाद धर्म परिवर्तन किया गया और उन्हें भारत और विदेशों में आतंकी मिशन पर भेजा गया.


'द केरल स्टोरी' को लेकर क्यों हो रहा विवाद
अदा शर्मा स्टारर फिल्म 5 मई को रिलीज़ होने वाली थी. इस फिल्म ने बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी क्रिएट की क्योंकि इसमें दावा किया गया कि 32 हजार महिलाएं लापता हो गई थीं. जैसे ही फिल्म का टीज़र जारी किया गया, सत्तारूढ़ सीपीआई (एम) के लीड वाले वाम और यूडीएफ ने मांग की कि फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं की जानी चाहिए.


कुछ संगठनों ने दावे को साबित करने के लिए नकद पुरस्कारों की घोषणा भी की.  मुस्लिम यूथ लीग की केरल राज्य समिति ने फिल्म में लगाए गए "आरोपों" को साबित करने वालों को 1 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी.


फिल्म पर बैन लगाने की कई गई मांग
ओपोजिशन लीडर वी.डी. सतीसन ने कहा कि उनका रुख क्लियर है और आजादी की अभिव्यक्ति के नाम पर, वे किसी को भी अफवाह फैलाने की अनुमति नहीं देंगे और इससे उचित तरीके से निपटा जाएगा और वे पहले ही फिल्म पर बैन लगाने की मांग कर चुके हैं. बता दें कि फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग को लेकर मंगलवार को केरल हाईकोर्ट में एक याचिका भी दायर की गई थी. हालांकि हाईकोर्ट ने ये याचिका खारिज कर दी.


बता दें कि 'द केरल स्टोरी' फिल्म को सुदीप्तो सेन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की कहानी केरल में कॉलेज की चार महिला छात्रों की जर्नी को ट्रेस करती है जो इस्लामिक स्टेट का हिस्सा बन जाती हैं.


ये भी पढ़ें:-Met Gala 2023: जब गाला इवेंट में आलिया भट्ट को देख 'ऐश्वर्या-ऐश्वर्या' कहने लगे पैपराज़ी, वायरल हो रहा वीडियो