The Kerala Story Australian Box Office: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) की फिल्म द केरला स्टोरी (The Kerala Story) ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. बॉक्स ऑफिस पर इसकी रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. आज यानी 13 मई को 'द केरला स्टोरी' 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. इस फिल्म ने देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी तहलका मचा दिया है. ऑस्ट्रेलिया में भी ये फिल्म छप्परफाड़ कमाई कर रही है.
ऑस्ट्रेलिया में ताबड़तोड़ कमाई कर रही फिल्म
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अब 'द केरला स्टोरी' के ऑस्ट्रेलिया में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया कि इस फिल्म ने गुरुवार को 15,361 डॉलर और शुक्रवार को 66,580 डॉलर की कमाई की है. तरण आदर्श के अनुसार फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया में 44.76 लाख रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
यहां पर देखे फिल्म की अब तक की टोटल कमाई
'द केरला स्टोरी' का बॉक्स ऑफिस पर 8.05 करोड़ रुपये से खाता खुला था. उसके बाद से ये फिल्म हर दिन डबल डिजिट में कमाई कर रही है. शनिवार 11.01 करोड़, रविवार 16.43 करोड़, सोमवार 10.03 करोड़, मंगलवार 11.07 करोड़, बुधवार 12.01 करोड़, गुरुवार 12.54 करोड़ और शुक्रवार को 13.23 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इस तरह भारत में फिल्म का अब तक टोटल बिजनेस 93.37 करोड़ रुपये हो चुका है.
अदा शर्मा के करियर की सबसे फिल्म साबित हुई 'द केरला स्टोरी'
बताते चलें कि 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) के करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है. इससे पहले वह कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं, लेकिन इतनी ज्यादा कमाई उनकी किसी मूवी ने नहीं की थी. 'द केरला स्टोरी' में अदा शर्मा के अलावा योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इदनानी जैसी एक्ट्रेसेस ने काम किया है. फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन और प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह हैं.
यह भी पढ़ें-Papon Hospitalised: हॉस्पिटल में एडमिट हुए सिंगर पापोन, बेटे के लिए लिखा दिल छू लेने वाला इमोशनल नोट