The Kerala Story BO Day 13: अदा शर्मा की 'द केरला स्टोरी' बनी साल 2023 की दूसरी सबसे बड़ी हिट, 13वें दिन इस फिल्म का तोड़ा रिकॉर्ड
The Kerala Story Box Office: ‘द केरला स्टोरी’ साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई हैं. इसने रणबीर कपूर स्टारर ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पार कर लिया है.
![The Kerala Story BO Day 13: अदा शर्मा की 'द केरला स्टोरी' बनी साल 2023 की दूसरी सबसे बड़ी हिट, 13वें दिन इस फिल्म का तोड़ा रिकॉर्ड The Kerala Story Box Office Collection Day 13 Adah Sharma Movie Indian Box Office Wednesday Collection The Kerala Story BO Day 13: अदा शर्मा की 'द केरला स्टोरी' बनी साल 2023 की दूसरी सबसे बड़ी हिट, 13वें दिन इस फिल्म का तोड़ा रिकॉर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/18/9ddd26846a545bd00710e9c134b088ea1684374812645209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Kerala Story BO Day 13: सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी कॉन्ट्रोवर्सियल फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ साल की दूसरी सबसे बड़ी हिट बन गई है. इस फिल्म ने रिलीज को दो हफ्ते से भी कम समय में रणबीर कपूर-श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर लिया है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपने ओपनिंग डे से ही शानदार कारोबार कर रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘द केरला स्टोरी’ ने अपनी रिलीज के 13वें दिन कितना कारोबार किया है.
‘द केरला स्टोरी’ ने 13वें दिन कितनी कमाई की?
‘द केरला स्टोरी’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. ये फिल्म काफी विवादों में घिरी हुई है लेकिन इसे ऑडियंस द्वारा काफी पसंद किया गया है. इसी के साथ फिल्म टिकट खिड़की पर जमकर कमाई कर रही है. हालांकि पिछले दो दिन से फिल्म की कमाई में गिरावट भी आई है लेकिन फिल्म अब भी अच्छा बिजनेस कर रही है. वहीं अब ‘द केरला स्टोरी’ की रिलीज के 13वें दिन के कलेक्शन के शुरुआती आंकड़ें भी आ चुके हैं.
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड्स रिपोर्ट के मुताबिक ‘द केरला स्टोरी’ ने दूसरे बुधवार यानी 13वें दिन 9.25 करोड़ रुपयों का बिजनेस किया है. जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई अब 165.94 करोड़ रुपये हो गई है. इसी के साथ ‘द केरला स्टोरी’ अब 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने की ओर बढ़ रही है.
‘तू झूठी मैं मक्कार’ का तोड़ा रिकॉर्ड
डायरेक्टर लव रंजन की ‘तू झूठी मैं मक्कार’ मार्च में रिलीज़ हुई थी. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने लाइफटाइम रन 149.05 करोड़ रुपये पूरा किया था. वहीं अब ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक केरल स्टोरी के 200 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार करने की संभावना है. इसी के साथ शाहरुख खान की ‘पठान’ के बाद ये आंकड़ा पार करने वाली ये साल 2023 की दूसरी हिंदी फिल्म बन जाएगी. बता दें कि ‘द केरला स्टोरी’ ने 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.
ये भी पढ़ें: -फैशन शो में Alia Bhatt ने कटआउट डिटेल ब्लैक ड्रेस में ढाया कहर, ट्रांसपेरेंट बैग ने लूटी लाइमलाइट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)