The Kerala Story BO Day 14: अदा शर्मा स्टारर फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ का क्रेज ऑडियंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है. दरअसल विवादित फिल्म रिलीज होने के बाद से ही सुर्खियां बटोर रही है नतीजतन इसकी कमाई में भी इजाफा हो रहा है.


सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी द केरला स्टोरी ने हाल ही में 150 करोड़ रुपये के क्लब में जगह बनाई थी वहीं अब ये 200 करोड़ के आंकड़े को पार करने की ओर बढ़ रही है. हालांकि अब फिल्म के कलेक्शंस में गिरावट देखने को भी मिल रही है बावजूद इसके ‘द केरला स्टोरी’ साल 2023 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है. चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने दूसरे गुरुवार यानी रिलीज के 14वें दिन कितने करोड़ का कारोबार किया है.


द केरला स्टोरी’ ने 14वें दिन कितनी कमाई की?
‘द केरला स्टोरी’ बॉक्स ऑफिस पर तूफान बनी हुई है और ये बॉक्स ऑफिस पर जमकर करोड़ो बटोर रही है. टिकट खिड़की पर जमकर कमाई कर रही है. हालांकि मंगलवार के बाद से फिल्म की कमाई घट रही ये अब भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है. वहीं अब ‘द केरला स्टोरी’ की रिलीज के 14वें दिन के कलेक्शन के शुरुआती आंकड़ें भी आ चुके हैं.


सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड्स रिपोर्ट के मुताबिक ‘द केरला स्टोरी’ ने दूसरे गुरुवार यानी 14वें दिन 6.50 करोड़ रुपयों का बिजनेस किया है.  जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई अब 171.09  करोड़ रुपये हो गई है.


द केरला स्टोरी’ साल 2023 की दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म
‘द केरला स्टोरी’ 20 से 30 करोड़ के बजट में बनी फिल्म है. हालांकि इस फिल्म ने अपनी लागत से काफी ज्यादा कमाई कर ली है और ये साल 2023 की दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म बन चुकी है. दिलचस्प बात ये है कि अदा शर्मा स्टारर ये फिल्म सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान और रणबीर कपूर की तू  झूठी मैं मक्कार के लाइफ टाइम कलेक्शन के रिकॉर्ड भी तोड़ चुकी है. इसी के साथ ‘द केरला स्टोरी’ अब 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने की ओर बढ़ती जा रही है. मेकर्स को उम्मीद है कि इस वीकेंड तक फिल्म ये आंकड़ा भी पार कर लेगी.


ये भी पढ़ें:-Cannes 2023: घूंघट ओढ़े रेड कार्पेट पर पहुंचीं Aishwarya Rai Bachchan, कान्स में ऐसा लुक आपने कभी नहीं देखा होगा