The Kerala Story BO Day 17: तमाम विवादों से घिरी होने के बावजूद 'द केरला स्टोरी' बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से ही अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है. फिल्म के कलेक्शन में बीच में थोड़ी गिरावट जरूर आई थी लेकिन दूसरे वीकेंड पर 'द केरला स्टोरी' की कमाई में उछाल आया और इसने शनिवार और रविवार को जमकर कलेक्शन किया. इसी के साथ सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने के बेहद नजदीक पहुंच चुकी है. चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने अपनी रिलीज के 17वें दिन यानी तीसरे रविवार को कितने करोड़ रुपये कमाए हैं.


द केरला स्टोरी’ ने 17वें दिन कितने करोड़ कमाए?
अदा शर्मा स्टारर फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है. फिल्म को रिलीज हुए 17 दिन हो चुके हैं लेकिन इसका क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इसी के साथ दूसरे वीकेंड पर भी फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में जमकर भीड़ उमड़ी. वहीं अब फिल्म के तीसरे रविवार की कमाई के अनुमानित आंकड़े भी आ चुके हैं. गौरतलब है कि शनिवार को फिल्म के कलेक्शन में उछाल आया था और रविवार को इसने एक बार फिर डबल डिजिट में बिजनेस कर कमाल कर दिया है.


सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड्स रिपोर्ट के मुताबिक 'द केरला स्टोरी' ने अपनी रिलीज के 17वें दिन यानी तीसरे रविवार को 11 करोड़ रुपयों का शानदार कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई अब 198.47 करोड़ रुपये हो गई है.


200 करोड़ का आंकड़ा पार करने से कितनी दूर है 'द केरला स्टोरी'
'द केरला स्टोरी' ने अपने दूसरे वीकेंड पर जबरदस्त कलेक्शन किया है. इसी के साथ ये फिल्म अब 200 करोड़  का आंकड़ा पार करने से इंच भर दूर है. रिलीज के 18वें दिन फिल्म इस मैजिकल नंबर को यकीनन पार कर लेगी और इसी के साथ ये फिल्म शाहरुख खान स्टारर ‘पठान’ के बाद साल 2023 की दूसरी 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली फिल्म बन जाएगी. 20 से 30 करोड़ के बजट में बनी फिल्म के लिए इतनी शानदार कमाई करना किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है. फिल्म की सुपर सक्सेस से मेकर्स और स्टार कास्ट भी फूली नहीं समा रही है.


बता दें कि अदा शर्मा और योगिता बिहानी की लीड रोल वाली यह फिल्म धार्मिक रूपांतरण के गंभीर सब्जेक्ट और तीन महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है.


ये भी पढ़ें: -Anurag Kashyap ने साउथ के इस सुपरस्टार के लिए लिखी थी Kennedy, बोले- 'उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया'