The Kerala Story BO Day 18: अदा शर्मा की 'द केरला स्टोरी' की कमाई 200 करोड़ के हुई पार, 18वें दिन की कमाई भी रही शानदार
The Kerala Story Box Office: ‘द केरला स्टोरी’ साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है.विवादों से घिरी इस फिल्म ने अब 200 करोड़ की कमाई का आंकड़ा भी पार कर लिया है.
![The Kerala Story BO Day 18: अदा शर्मा की 'द केरला स्टोरी' की कमाई 200 करोड़ के हुई पार, 18वें दिन की कमाई भी रही शानदार The Kerala Story Box Office Collection Day 18 Adah Sharma Movie Indian Box Office Monday Collection The Kerala Story BO Day 18: अदा शर्मा की 'द केरला स्टोरी' की कमाई 200 करोड़ के हुई पार, 18वें दिन की कमाई भी रही शानदार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/23/7e629c259adcf5f64706a3b01d3b07051684803501152209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Kerala Story BO Day 18:सुदीप्तो सेन की विवादास्पद फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ का क्रेज ऑडियंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म को पहले दिन से ही दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है इसी के साथ इसके कलेक्शन में भी खूब इजाफा हो रहा है. दो हफ्ते भी कम समय में ‘द केरला स्टोरी’ रणबीर कपूर-श्रद्धा कपूर स्टारर ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर साल की दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म बनकर उभरी थी. वहीं अब इस फिल्म ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है. दरअसल ‘द केरला स्टोरी’ ने आखिरकार 200 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है. चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने रिलीज के 18वें दिन कितने करोड़ का कारोबार किया है?
‘द केरला स्टोरी’ ने 18वें दिन कितने करोड़ कमाए?
अदा शर्मा स्टारर फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है. फिल्म के कलेक्शन में तीसरे शनिवार और तीसरे रविवार को अच्छा खासा उछाल आया था. इसी के साथ ‘द केरला स्टोरी’ की कुल कमाई में भी इजाफा हुआ. वहीं अब फिल्म के 18वें दिन यानी तीसरे सोमवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं. हालांकि अनुमानित आंकड़ों में फिल्म की कमाई में काफी गिरावट देखने को मिल रही है.
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘द केरला स्टोरी’ ने तीसरे सोमवार यानी रिलीज के 18वें दिन 5.50 करोड़ रुपये कमाए हैं. जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन अब 204.47 करोड़ रुपये हो गया है. इसी के साथ फिल्म नें अपनी तीसरे सोमवार को 200 करोड़ की कमाई का आंकड़ा भी पार कर लिया है.
200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई ‘द केरला स्टोरी’
‘द केरला स्टोरी’अपनी रिलीज के 18वें दिन 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई. इसी के साथ ये फिल्म शाहरुख खान स्टारर ‘पठान’ के बाद ये आंकड़ा पार करने वाली साल 2023 दूसरी बॉलीवुड फिल्म बन गई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर ‘पठान’ फिलहाल 540 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई के साथ साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म है.
‘द केरला स्टोरी’ 5 मई को हुई थी रिलीज
बता दें कि सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित और विपुल शाह द्वारा निर्मित ‘द केरला स्टोरी’ का दावा है कि केरल की कई महिलाओं को धर्मांतरण के लिए मजबूर किया गया था और फिर उन्हें आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) द्वारा भर्ती किया गया था. ये फिल्म 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसमें अदा शर्मा, सोनिया बलानी, योगिता बिहानी और सिद्धि इडनानी ने अहम रोल प्ले किया है.
ये भी पढ़ें:-क्यों जन्म के एक महीने तक पिता ने नहीं देखी थी Karishma Tanna की शक्ल? एक्ट्रेस ने किया खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)