The Kerala Story BO Day 19: अदा शर्मा की 'द केरला स्टोरी' की कमाई मेंं आई भारी गिरावट, 19वें दिन का कलेक्शन रहा सबसे कम
The Kerala Story Box Office: ‘द केरला स्टोरी’ विवादों से घिरी रहने के बावजूद 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है. हालांकि 19वें दिन फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई.
![The Kerala Story BO Day 19: अदा शर्मा की 'द केरला स्टोरी' की कमाई मेंं आई भारी गिरावट, 19वें दिन का कलेक्शन रहा सबसे कम The Kerala Story Box Office Collection Day 19 Adah Sharma Movie Indian Box Office Tuesday Collection The Kerala Story BO Day 19: अदा शर्मा की 'द केरला स्टोरी' की कमाई मेंं आई भारी गिरावट, 19वें दिन का कलेक्शन रहा सबसे कम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/24/c83a2766ef7a015f4fc461e4924d6cba1684899787929209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Kerala Story BO Day 18: अदा शर्मा स्टारर फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ काफ विवादों में रही और इसका फायदा भी इसे हुआ. फिल्म ओपनिंग डे से ही शानदार कारोबार कर रही है और इसने बॉक्स ऑफिस पर काफी दहाड़ पैदा की है. ये फिल्म धार्मिक रूपांतरण, आईएसआईएस और तीन महिलाओं के इर्द-गिर्द के गंभीर विषय पर बेस्ड है. हालांकि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने के बाद फिल्म ने रिलीज के 19वें दिन यानी 23 मई को अब तक का सबसे कम कलेक्शन किया. चलिए जानते हैं ‘द केरला स्टोरी’ ने तीसरे मंगलवार को कितना बिजनेस किया?
‘द केरला स्टोरी’ ने 19वें दिन कितने करोड़ कमाए?
तमाम विवादों के बीच ‘द केरला स्टोरी’ 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. तब से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है. 18वें दिन फिल्म 200 करोड़ रुपये के क्लब को पार करने में भी कामयाब रही. इस फिल्म फिल्म के 19वें दिन यानी तीसरे मंगलवार की कमाई के अनुमानित आंकड़े भी आ गए हैं जिसके मुताबिक फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखी गई.
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेड रिपोर्ट के मुताबिक ‘द केरला स्टोरी’ ने अपनी रिलीज के 19वें दिन महज 4 करोड़ रुपये कमाए जो अब तक का इसका सबसे कम कलेक्शन है. इसी के साथ ‘द केरला स्टोरी’ का कुल कलेक्शन अब 207.47 करोड़ रुपये हो गया है. 23 मई को हिंदी में कुल 13.84 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी थी.
‘द केरला स्टोरी’ में अदा शर्मा ने की है दमदार एक्टिंग
बता दें कि सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित और विपुल शाह द्वारा निर्मित ‘द केरला स्टोरी’ में दावा किया गया है कि केरल की कई महिलाओं को धर्मांतरण के लिए मजबूर किया गया था और फिर उन्हें आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) द्वारा भर्ती किया गया था. अदा शर्मा ने फिल्म में एक हिंदू मलयाली नर्स फातिमा बा की भूमिका निभाई है, जो उन महिलाओं में शामिल हैं जो केरल से लापता हो गईं और बाद में आईएसआईएस में भर्ती हो गईं थीं. ये फिल्म 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसमें अदा शर्मा, सोनिया बलानी, योगिता बिहानी और सिद्धि इडनानी ने अहम रोल प्ले किया है.
ये भी पढ़ें :- जब 'हम आपके हैं कौन' में सलमान संग 'जेठालाल' ने शेयर किया था रूम, बताया कैसा था भाईजान का बिहेवियर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)