(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
The Kerala Story BO Day 22: 'द केरला स्टोरी' की कमाई की रफ्तार अब हो रही कम, 22वें दिन किया महज इतना कलेक्शन
The Kerala Story Box Office: द केरला स्टोरी 5 मार्च को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. फिल्म ने काफी शानदार कलेक्शन कर लिया है लेकिन इसकी कमाई में गिरावट दर्ज की जा रही है
The Kerala Story BO Day 22: सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी 'द केरला स्टोरी' अबतक थिएटर्स में अपनी पकड़ बनाए हुए है. शुरुआती हफ्तों में बेहतरीन कलेक्शन कर फिल्म 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई थी लेकिन अब फिल्म की कमाई लगातार घटती जा रही है. संवेदनशील सब्जेक्ट पर बनी इस फिल्म को ऑडियंस का खूब प्यार मिला. इसके साथ ही ये फिल्म इस साल की दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म भी बन गई. तो चलिए 21वें दिन 3 करोड़ के कारोबार पर समटी फिल्म के 22वें दिन के कलेक्शन पर नजर डालते हैं.
22वें दिन किया इतना कलेक्शन
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘द केरला स्टोरी’ 21वें दिन 3 करोड़ के कारोबार पर सिमटी थी. वहीं 22वें दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 2.60 करोड़ का बिजनेस किया है. इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 216.07 करोड़ हो गया है. फिलहाल फिल्म की कमाई लगातार घटती दिखाई दे रही है. अब देखना ये होगा फिल्म इस विकेंड कितना कमाल दिखा पाती है.
क्या है फिल्म की कहानी
बता दें कि सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित और विपुल शाह द्वारा निर्मित ‘द केरला स्टोरी’ में पहले दावा किया गया कि केरल की में कई महिलाओं को धर्मांतरण के लिए मजबूर किया गया और फिर उन्हें आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) में भेजा गया. हालांकि विवादों में घिरने के बाद इस आंकड़े को तीन बताया गया. अदा शर्मा ने फिल्म में एक हिंदू मलयाली नर्स फातिमा बा की भूमिका निभाई है, जो उन महिलाओं में शामिल हैं जो केरल से लापता हो गईं और बाद में आईएसआईएस में भर्ती हो गईं थीं. ये फिल्म 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसमें अदा शर्मा, सोनिया बलानी, योगिता बिहानी और सिद्धि इडनानी ने अहम रोल प्ले किया है.
यह भी पढ़ें: Gadar Trailer: 22 साल बाद भी कम नहीं हुआ 'गदर' का भौकाल, इंटरनेट पर छाया ट्रेलर, फैंस बोले- 'पठान का बाप आ रहा है'