The Kerala Story Box Office Collection Day 6: सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ का इन दिनों बज बना हुआ है. फिल्म जहां रिलीज होते ही विवादों में घिरी हुई है, वहीं थिएटर्स में इसका अलग रुख देखने को मिल रहा है. बॉक्स ऑफिस पर ‘द केरला स्टोरी’ (The Kerala Story) तगड़ी कमाई कर रही है. वीकेंड्स हो या फिर वीकडेज इसकी कमाई दिन-ब-दिन बढ़ रही है. जानिए फिल्म ने छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना बिजनेस किया.


द केरला स्टोरी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन


‘द केरला स्टोरी’ ने पांच दिनों में 50 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली है. फिल्म का ओपनिंग डे का कलेक्शन सबसे कम रहा, इसके बाद आंकड़ा सिर्फ बढ़ा है. छठे दिन भी फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की है और फिल्म ने संडे को छोड़कर बाकी चार दिनों में सबसे ज्यादा कमाई छठे दिन की है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया है कि बुधवार को फिल्म ने 12 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.


द केरला स्टोरी का टोटल कलेक्शन


5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई विपुल शाह की निर्मित फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ ने अब तक 69.76 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. ओपनिंग डे में फिल्म ने 8.3 करोड़, पहले शनिवार को 11.22 करोड़, पहले रविवार को 16.40 करोड़, पहले सोमवार को 10.7 करोड़, पहले मंगलवार को 11.14 करोड़ रुपये की कमाई की थी.






द केरला स्टोरी की स्टार कास्ट


ISIS पर बेस्ड फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ में दिखाया गया है कि कैसे केरल की लड़कियों को बहला-फुसलाकर और जबरदस्ती आतंकवादी संगठन जॉइन कराया जाता है. फिल्म में लीड रोल में अदा शर्मा (Adah Sharma), योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इडनानी हैं.


क्यों है फिल्म पर विवाद?


‘द केरला स्टोरी’ को लेकर विवाद की कई वजह है. पहली वजह थी कि फिल्म में 32 हजार लड़कियों के ISIS जॉइन और धर्म परिवर्तन के आंकड़े का दावा करना, जो बाद में फिल्म के सीन से हटा दिया गया था. वहीं, कुछ लोग कह रहे हैं कि ये फिल्म एक खास समुदाय की भावनाओं को आहत कर सकती है.


यह भी पढ़ें- शाहिद कपूर ने इंडस्ट्री में पूरे किए 20 साल, इस खुशी में मीरा राजपूत ने हसबैंड को दी ग्रैंड पार्टी