The Kerala Story: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) की फिल्म 'द केरलाा स्टोरी' (The Kerala Story) बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कलेक्शन कर रही है. इस फिल्म ने कमाई के मामले में तहलका मचा दिया है. हर दिन 'द केरलाा स्टोरी' डबल डिजिट में कलेक्शन कर रही है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस मूवी को ऑडियंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं , देश के कई राज्यों में 'द केरलाा स्टोरी' बैन है, तो कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है.
इन राज्यों में फिल्म को किया गया बैन
रिलीज के साथ ही 'द केरला स्टोरी' को लेकर विवाद जारी है. देश के अलग-अलग राज्य सरकारों का कहना है कि ये फिल्म एक खास समुदाय की भावनाओं को आहत कर सकती है. इसके मद्देनजर पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु में ये फिल्म बैन कर दी गई थी. इसे केरला में भी बैन करने की मांग उठी थी, लेकिन हाई कोर्ट ने ऐसा करने से इनकार कर दिया था. हालांकि, केरला में ये फिल्म चंद सिनेमाघरों में दिखाई जा रही है.
इन राज्यों मे टैक्स फ्री हुई 'द केरला स्टोरी'
एक तरफ कई राज्यों में 'द केरला स्टोरी' को बैन किया गया है तो वहीं, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और अब हरियाणा की सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है.
क्या है फिल्म की कहानी?
सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी फिल्म द केरला स्टोरी देश के राज्य केरला पर आधारित है. ये मूवी 3 लड़कियों की कहानी है, जिनका पहले ब्रेन वॉश के जरिए धर्म परिवर्तन कराया जाता है. इसके बाद लड़कियों को आतंकवादी संगठन ISIS में शामिल होने के लिए मजबूर किया जाता है. इस फिल्म के प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह ने कुछ दिनों पहले खुलासा किया था कि उन्होंने इसे बनाने से पहले कई सालों तक रिसर्च की है. उनका कहना है कि फिल्म में दिखाई गई हर चीज सच है.
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मारी हाफ सेंचुरी
बताते चलें कि 'द केरला स्टोरी' ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 56.86 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इस फिल्म ने मंगलवार को 11.14 करोड़ रुपये की कमाई की है. ट्रेड पंडितों का कहना है कि ये फिल्म बहुत जल्द 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी.