The Kerala Story: 'द केरला स्टोरी' फिल्म मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री करने के बाद यूपी में भी टैक्स फ्री कर दी गई है. जिसके बाद अब फिल्म की टीम यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ मुलाकात करने जा रही है. इस मुलाकात में फिल्म को टैक्स फ्री करने पर फिल्म के मेकर्स सीएम योगी का धन्यवाद करने के साथ ही इस फिल्म की कहानी पर भी चर्चा करेंगे.


टैक्स फ्री कर किया फिल्म का समर्थन
द केरला स्टोरी का कुछ प्रदेशों में विरोध हो रहा है तो वहीं कुछ प्रदेशों में फिल्म को टैक्स फ्री करके इसका समर्थन किया जा रहा है. जहां एक ओर पश्चिम बंगाल में फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी है और वहीं तमिलनाडु के थिएटर मालिकों ने फिल्म न दिखाए जाने का फैसला किया है. वहीं मध्यप्रदेश के बाद उत्तर प्रदेश ने इस फिल्म को टैक्स फ्री कर इसका समर्थन किया है.


केरला स्टोरी को कैबिनेट मंत्रियों के साथ देखेंगे सीएम योगी
द केरला स्टोरी के समर्थन में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने तो पूरी कैबिनेट के साथ फिल्म देखने की भी घोषणा कर दी है.इसके अलावा यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने फिल्म को टैक्स फ्री करने के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश के लोग फिल्म का देखना और समझना चाहते हैं कि किस तरह हमारे भाई बहन को झेलना पड़ा है. हम लोग फिल्म देखेंगे. बंगाल में फिल्म पर बैन लगाना लोगों को रास नहीं आया है.


क्या है विवाद
बता दें कि फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद विवाद शुरू हुआ था. इसके ट्रेलर ने दावा किया कि केरल की 32 हजार महिलाएं लापता हो गईं और आतंकवादी समूह आईएसआईएस में शामिल हो गईं. इसके बाद एक गरमागरम राजनीतिक बहस छिड़ गई और कई नेताओं ने दावे की सत्यता पर सवाल उठाया. केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि फिल्म झूठा प्रचार करती है. विवाद बढ़ता देख ट्रेलर को बाद में बदल दिया गया था और कहा गया कि फिल्म तीन महिलाओं की कहानी पर बेस्ड है.


इसके बाद केरल हाई कोर्ट का कहना था कि इस फिल्म में मुस्लिम धर्म पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है, बल्कि आईएसआईएस की कहानी दिखाई गई है. दरअसल, फिल्म में उन लड़कियों की कहानी है, जो नर्स बनना चाहती थीं, लेकिन आईएसआईएस (ISIS) की आतंकी बन गई. इस फिल्म को लेकर देशभर में कई जगहों पर विवाद हो रहा है तो कई जगहों पर समर्थन. जिसने अब राजनीतिक रूप ले लिया है. 


यह भी पढ़ें: Manoj Bajpayee की फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' को नोटिस भेजकर की रोक लगाने की मांग, प्रोड्यूसर ने दिया जवाब