बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करने वाली The Kerala Story को OTT पर नहीं मिल रही डील, डायरेक्टर बोले- सजा मिल रही
The Kerala Story struggles: केरला स्टोरी के मेकर्स को अबतक ओटीटी पर कोई अच्छी डील नहीं मिली है. ऐसे में फिल्म के निर्माता सुदीप्तो सेन का कहना है कि उन्हें सजा दी जा रही है.
The Kerala Story struggles: पठान के बाद इस साल की दूसरी सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म 'द केरला स्टोरी' रही है. इस फिल्म को जहां समाज के एक पक्ष से विवादों का सामना करना पड़ा तो वहीं दूसरी और समाज के ही दूसरे पक्ष ने फिल्म को काफी पसंद किया. इन सब से इतर फिल्म सुपरहिट साबित हुई और पांच सप्ताह तक थिएटर में लगी इस फिल्म ने कमाई भी अच्छी खासी की. डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने इसकी रिलीज से पहले बताया था कि फिल्म में केरल की कुछ महिलाओं की कहानी बताई गई है जिन्हें इस्लाम धर्म अपनाने और फिर आईएसआईएस में भर्ती होने पर मजबूर किया गया. अब इस फिल्म के मेकर्स फिल्म को ओटीटी पर लाने की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि ओटीटी पर अच्छी डील नहीं मिलने से सुदीप्तो सेन काफी निराश हैं.
फिल्म की सफलता से नाराज है इंडस्ट्री का एक वर्ग - सुदीप्तो सेन
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार सुदीप्तो सेन ने ये खुद बताया है कि फिल्म के लिए ओटीटी से उन्हें अच्छी डील नहीं मिल रही है. इससे परेशान सुदीप्तो सेन ने कहा है कि उन्हें लगता है कि इंडस्ट्री का एक वर्ग उन्हें उनकी इस सफलता के लिए सजा देना चाहता है. उन्हें ऐसा लगता है कि केरल की स्टोरी की सफलता ने कई लोगों को परेशान किया है. वहीं खबर ये भी सामने आई है कि ओटीटी प्लेटफार्म्स ऐसी फिल्में चाहते हैं जो मनोरंजक और क्रिएटिव हों. केरल स्टोरी एक प्रोपेगेंडा के रूप में सामने आई है. इसके अलावा दर्शकों का एक खास वर्ग इस फिल्म से काफी नाराज भी है.
आतंकवाद के खिलाफ है फिल्म - अदा शर्मा
फिल्म में लीड रोल प्ले करने वाली अदा शर्मा ने फिल्म को लेकर कहा कि वो आभारी हैं कि फिल्म इतनी अच्छी कमाई कर रही हैं. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद पांच सप्ताह तक किसी फिल्म का थिएटर में चलना उन्हें सपने जैसा लग रहा था और वो बहुत आभारी हैं. वहीं अदा ने ये भी कहा कि ये फिल्म आतंकवाद के खिलाफ है. न कि किसी खास समुदाय के खिलाफ. वहीं द केरल स्टोरी के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने भी ये बयान दिया था कि यदि ये फिल्म अच्छा प्रदर्शन करती है तो उन्हें परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं.