The Kerala Story को ओटीटी पर नहीं मिल रही डील, ये साजिश है या मेकर्स मांग रहे मुंह मांगी कीमत? जानें सच्चाई
The Kerala Story: द केरल स्टोरी की ओटीटी रिलीज को खबर आई थी कि बॉलीवुड की साजिश की तहत इसे खरीददार नहीं मिल रहे. अब इससे जुड़ी एक अन्य खबर सामने आ रही है. जानें क्या है सच?
The Kerala Story: फिल्म 'द केरल स्टोरी' का ट्रेलर इस साल अप्रैल में रिलीज हुआ था और तभी से यह फिल्म विवादों में बनी हुई थी. कई लोग इसे प्रोपेगेंडा फिल्म करार दे रहे थे. फिल्म मई में रिलीज हुई थी और विवादों के बावजूद फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए की कमाई की है. इस फिल्म को शुरू में पश्चिम बंगाल में बैन किया गया था और केरल, तमिलनाडु में भी इसके खिलाफ प्रदर्शन किया गया था. हालांकि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश राज्यों में इसे टैक्स फ्री कर दिया गया था.
सुदिप्तो सेन ने बताई थी बॉलीवुड की साजिश
फिल्म अब थिएटर से हटने वाली है और अब ओटीटी और टीवी पर इसके लिए पार्टनर्स की खोज की जा रही है. कुछ दिनों पहले फिल्म के डायरेक्टर सुदिप्तो सेन ने कहा था कि उन्हें ओटीटी से अभी कोई खास ऑफर नहीं मिला है और फिल्म इंडस्ट्री मिल के उन्हें सजा देना चाह रही है.
मेकर्स भारी रकम की कर रहे मांग
हालांकि ईटाइम्स ने अपने सूत्र के हवाले से लिखा है कि फिल्म के मेकर्स ओटीटी पर अपनी फिल्म स्ट्रीम करने के लिए बहुत बड़ी अमाउंट मांग रहे हैं. इसी वजह से कोई भी ओटीटी प्लेटफॉर्म अभी यह फिल्म खरीदने को तैयार नहीं हो रहा है. पोर्टल के मुताबिक, फिल्म के प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से 70-100 करोड़ रुपए की डिमांड की है और सुदिप्तो ने जो बयान दिया है, वह बस विक्टिम कार्ड खेलने के लिए किया गया है.
View this post on Instagram
अब दोनों खबरों में क्या सच है, इसका तो पता नहीं, लेकिन अब देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें: