The Kerala Story: फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई थी. कई पॉलिटिकल पार्टियों ने इसे प्रोपेगेंडा बताया. वहीं अब जब ये फिल्म सिनेमाघरों में पहुंच चुकी है तब भी इसे लेकर विरोध जारी है. पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में तो फिल्म को लेकर काफी बवाल हो रहा है.
यहां तक कि पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने सोमवार को राज्य में फिल्म की रिलीज पर बैन लगा दिया. वहीं मेकर्स ने अब 'द केरला स्टोरी' के प्रदर्शन पर लगी रोक के खिलाफ देश के सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है.
'द केरला स्टोरी' पर बैन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे मेकर्स
फिल्म 'द केरला स्टोरी' की रिलीज पर पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में लगी रोक के खिलाफ निर्माता सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं. मेकर्स का कहना है कि सीबीएफसी (CBFC) की मंजूरी के बाद राज्य सरकार फिल्म पर रोक नहीं नहीं लगा सकती है. याचिकाकर्ता के वकील कल मामले में चीफ जस्टिस से जल्द सुनवाई का अनुरोध कर सकते हैं.
एमपी के बाद यूपी में भी 'द केरला स्टोरी' होगी टैक्स फ्री
जहां एक तरह 'द केरला स्टोरी' का कई राज्यों में विरोध हो रहा है तो वहीं एमपी की बीजेपी सरकार ने इसे राज्य में टैक्स फ्री कर दिया है. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने की अनाउंसमेंट की है. वहीं इस फिल्म को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है. बॉक्स ऑफिस पर 'द केरला स्टोरी' जमकर कमाई कर रही है. फिल्म ने रिलीज के 4 दिनों में 45 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है.
‘द केरला स्टोरी’ पर ये है विवाद की वजह
ट्रेलर रिलीज के बाद से ही ‘द केरला स्टोरी’पर हंगामा मचा हुआ है. दरअसल ट्रेलर में दावा किया गया था कि 32 हजार से ज्यादा केरल महिलाओं का कथित रूप से इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा धर्म परिवर्तन कराकर जिहाद के लिए इस्तेमाल किया गया था. हालांकि इसे लेकर विरोध होने पर फिल्म में 32 हजार महिलाओं से बदलकर तीन महिला कर दिया गया था.
सुदिप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी फिल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी ने दमदार अदाकारी की है.
यह भी पढ़ें: PS 2 BO Collection: ऐश्वर्या की फिल्म की दुनियाभर में धूम, 300 करोड़ का किया कलेक्शन