The Kerala Story: केरल की पीड़ित लड़कियों की मदद के लिए आगे आए फिल्ममेकर्स, प्रेस कॉन्फ्रेंस में आज करेंगे बड़ी अनाउंसमेंट
The Kerala Story:‘ द केरला स्टोरी' बॉक्स ऑफिस पर तूफान बनी हुई है. वहीं फिल्म के मेकर्स आज प्रेस कॉफ्रेंस कर केरल से आई विक्टिम लड़कियों के लिए बड़ी अनाउंसमेंट करने वाले हैं.
![The Kerala Story: केरल की पीड़ित लड़कियों की मदद के लिए आगे आए फिल्ममेकर्स, प्रेस कॉन्फ्रेंस में आज करेंगे बड़ी अनाउंसमेंट The Kerala Story Makers Vipul Amrutlal Shah will help 20 to 25 Kerala Victim girls by donating money for shelter home for them The Kerala Story: केरल की पीड़ित लड़कियों की मदद के लिए आगे आए फिल्ममेकर्स, प्रेस कॉन्फ्रेंस में आज करेंगे बड़ी अनाउंसमेंट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/17/cf2ecc813949f5f897566fb4dd6825961684317362014209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Kerala Story: तमाम विवादों से घिरी फिल्म‘ द केरला स्टोरी' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. ऑडियंस फिल्म को भरपूर प्यार दे रही हैं और इसी के साथ फिल्म जमकर कमाई भी कर रही है. ये फिल्म साल 2023 की चौथी सबसे बड़ी हिट फिल्म भी बन चुकी है. वहीं फिल्ममेकर विपुल अमृतलाल शाह जिन्होंने ‘ द केरला स्टोरी' की कहानी को पब्लिश्ड किया है उन्होंने अब केरल की कुछ विक्टिम लड़कियों की मदद करने का फैसला किया है. इसे लेकर आज मेकर्स प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करने जा रहे हैं.
केरल से आईं 'विक्टिम' लड़कियों की मेकर्स करेंगे मदद
बता दे कि मुंबई के बांद्रा वेस्ट में शारदा ऑडिटोरियम में आज द केरला स्टीर के मेकर्स एक प्रेस कॉफ्रेंस कर रहे हैं. इस दौरान फ़िल्ममेकर्स केरल से आईं 20-25 'विक्टिम' लड़कियों के लिए शेल्टर होम बनवाने के लिए एक निश्चित रकम दान में देने की अनाउंसमेंट करेंगे.
संवेदनशील सब्जेक्ट पर बेस्ड है ‘ द केरला स्टोरी'
बता दें कि ‘द केरला स्टोरी' एक काफी संवेदनशील सब्जेक्ट पर बेस्ड है. फिल्म की कहानी 3 गैर-मुस्लिम महिलाओं के ईर्द-गिर्द घूमती है जिनका ब्रेन वॉश कर उन्हें आतंकवादी संगठन आईएसआईएस में शामिल किया गया था. फिल्म में अदा शर्मा के अलावा योगिता बिहानी, सिद्धि इदनानी और सोनिया बलानी ने अहम रोल प्ले किया है. इस फिल्म का डायरेक्शन सुदिप्तो सेन ने किया है.
ग्लोबली भी ‘ द केरला स्टोरी' को लेकर हो रही है चर्चा
भारत में 5 मई 2023 को रिलीज़ हुई यह फिल्म ग्लोबली भी काफी पॉपुलर हो रही है. दर्शक इसके दिल दहला देने वाले प्लॉट से हिल गए हैं. बता दे कि ‘ द केरला स्टोरी'की मेकिंग और डिस्ट्रिब्यूशन सनशाइन पिक्चर्स द्वारा किया गया है. इस कंपनी के मालिक विपुल अमृतलाल शाह हैं. फिलहाल इस फिल्म के मेकर्स बॉक्स ऑफिस पर मिल रही फिल्म की सफलता को खूब एंजॉय कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: -Anupamaa Spoiler: छोटी अनु के बर्ताव ने अनुपमा का दुखाया दिल, वनराज से क्या प्रेग्रेंसी छुपा पाएगी काव्या?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)