(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
The Kerala Story Row: 'द केरला स्टोरी' के बैन पर सुप्रीम कोर्ट ने उठाया ये बड़ा कदम, 17 मई को होगी अगली सुनवाई
The Kerala Story Row: सुप्रीम कोर्ट में द केरला स्टोरी पर लगे बैन पर आज सुनवाई हुई है. कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार को नोटिस जारी किया तमिलनाडु सरकार से भी जवाब मांगा.
The Kerala Story Row: अदा शर्मा की फिल्म 'द केरला स्टोरी' को लेकर विवाद जारी है. रिलीज के बाद इस फिल्म को पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में बैन कर दिया गया था. इस मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म 'द केरला स्टोरी' के निर्माताओं की याचिका पर पश्चिम बंगाल सरकार को नोटिस जारी किया है. याचिका में फिल्म पर बैन लगाने के पश्चिम बंगाल सरकार के फैसले को चुनौती दी गई है. सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार को नोटिस जारी किया और तमिलनाडु सरकार से भी जवाब मांगा. इस केस की अगली सुनवाई 17 मई को होगी.
सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार को लगाई फटकार
इस मामले पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि जब पूरे देश में फिल्म दिखाई जा रही है तो पश्चिम बंगाल में क्यों नहीं? लोगों को तय करने दें कि फिल्म अच्छी है या बुरी. कोर्ट में मेकर्स के वकील हरीश साल्वे ने बताया, ''सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से सर्टिफिकेट मिलने के बाद 5 मई को द केरला स्टोरी रिलीज हुई है लेकिन पश्चिम बंगाल ने पर रोक लगा दी. तमिलनाडु में भी फिल्म नहीं दिखाने दिया जा रहा है.''
ऐसी है द केरला स्टोरी फिल्म की कहानी?
द केरला स्टोरी मूवी में 3 लड़कियों की कहानी को बयां किया है, जिनका ब्रेन वॉश के जरिए धर्म परिवर्तन कराया जाता है और फिर उन लड़कियों को आतंकवादी संगठन ISIS में शामिल होने के लिए मजबूर किया जाता है. फिल्म के प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह का कहना है कि उन्होंने फिल्म को बनाने से पहले कई सालों तक रिसर्च की है. उन्होंने बताया कि फिल्म में पूरी तरह सिर्फ सच दिखाया गया है.
100 करोड़ के करीब पहुंची 'द केरल स्टोरी'
गौरतलब है कि 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) की कमाई की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही. इस मूवी ने गुरुवार को 12.50 करोड़ रुपये कलेक्शन किया है. ये लगातार डबल डिजिट में कमाई कर रही है. पिछले सात दिनों में 'द केरला स्टोरी' ने 81.36 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. ये बहुत जल्द 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.
यह भी पढ़ें-YRKKH: अबीर की कस्टडी के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे अभिमन्यु-अक्षरा, प्रणाली से जानें- किसकी होगी जीत